TRENDING TAGS :
बाराबंकी पुलिस ने जांच के दौरान पकड़े 4 करोड़ 5 लाख 60 हजार रुपए के नए नोट
बाराबंकी: बाराबंकी पुलिस ने जांच में शनिवार को नए नोटों का जखीरा बरामद किया। पुलिस ने अलग -अलग जगहों पर चेकिंग के दौरान 4 करोड़ 5 लाख 60 हजार रुपए बरामद किए। बाराबंकी के जिलाधिकारी ने बताया कि पैसों की जांच के लिए आयकर विभाग की टीम को लगाया गया है।
क्या कहना है डीएम का ?
-बाराबंकी के जिलाधिकारी अजय यादव ने बताया कि अलग-अलग जगहों से जांच के दौरान यह रकम बरामद की है।
-लीगल जांच के लिए आयकर विभाग के अधिकारियों को लगाया गया है।
-3 करोड़ 40 लाख से ज्यादा रकम सिर्फ राम नगर थाना इलाके से बरामद की गई है।
-बाकी तहसील हैदरगढ़ के थाना लोनीकटरा इलाके के त्रिवेदीगंज से बरामद किया गया है।
-जिलाधिकारी ने बताया कि इनमें दो वाहन ऐसे हैं, जो एटीएम कैश वाहन की तरह हैं, जबकि एक निजी वाहन है।
वहीं, बरेली में भी एक कार से एक लाख पच्चीस हजार रुपए पुलिस ने बरामद किए हैं। यह रकम गाजियाबाद से लखनऊ ले जाई जा रही थी। वाहन चेकिंग के दौरान सीबी गंज पुलिस ने कार सवार दो लोगों को पकड़ा। उन्हें हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


