TRENDING TAGS :
पुलिस भर्ती: नकली अंगुली लगाकार मेडिकल कराने पहुंचा, भर्ती प्रक्रिया से हुआ बाहर
जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस लाइन में सिपाही और एसआई भर्ती के लिए मेडिकल प्रक्रिया चल रही है। सिपाही भर्ती के लिए मेडिकल में सात डॉक्टरों का पैनल है जबकि एसआई भर्ती के लिए भी सात डॉक्टरों का दूसरा पैनल है। परीक्षितगढ़ के पसवाड़ा निवासी मोहित मंगलवार को मेडिकल के लिए पहुंचा।
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस में भर्ती होने के लिए एक अभ्यर्थी मंगलवार को नकली अंगुली लगाकार मेडिकल कराने पहुंच गया। शक होने पर डॉक्टरों ने पूछताछ की तो युवक ने चोट लगने की बात कही। इसके बाद डॉक्टरों ने फर्जीवाड़ा पकड़ लिया। पुलिस अफसरों ने पूछताछ के बाद अभ्यर्थी को भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया ,जिसकी रिपोर्ट भर्ती बोर्ड को भेज दी गई।
जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस लाइन में सिपाही और एसआई भर्ती के लिए मेडिकल प्रक्रिया चल रही है। सिपाही भर्ती के लिए मेडिकल में सात डॉक्टरों का पैनल है जबकि एसआई भर्ती के लिए भी सात डॉक्टरों का दूसरा पैनल है। परीक्षितगढ़ के पसवाड़ा निवासी मोहित मंगलवार को मेडिकल के लिए पहुंचा।
ये भी देखें: आजादी के बाद पहली बार देश में नकारात्मक राजनीति पर पार्टियां चुनाव लड़ रही है: के.सी. त्यागी
जैसे ही डॉक्टरों ने युवक का बांया हाथ चेक किया तो एक अंगुली पर टेप चिपकी हुई थी। डॉक्टरों ने पूछा कि अंगुली में क्या हो गया। इसके बाद युवक ने बताया कि इस अंगुली में चोट लगी हुई, इसी के कारण टेप चिपकी हुई है।
डॉक्टर ने अभ्यर्थी की अंगुली चेक की तो नकली अंगुली की मोटाई अधिक पाई गई जिसके बाद वहां मौजूद सीओ संजीव देशवाल ने युवक से पूछताछ की तो युवक सकपका गया। डॉक्टरों ने अंगुली पर चिपकाई गई टेप को उतारा तो नकली अंगुली पकड़ में आ गई।
ये भी देखें: विश्व कप देखने के लिये ‘त्रिआयामी चश्मे’ का आर्डर दे दिया है: रायुडु
इसके बाद युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। भर्ती बोर्ड के नोडल अधिकारी/ एसपी ट्रैफिक संजीव बाजपेई मौके पर पहुंचे और युवक से पूछताछ की। इस दौरान युवक पुलिस अफसरों के सामने बिलख पड़ा।
जिसके बाद युवक ने कहा कि उसकी अंगुली चारा काटने वाली मशीन में कट गई थी। उस पर कार्रवाई न की जाए, नहीं तो बदनामी होगी। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि युवक को भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है। उसे देर शाम परिजनों की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!