VIDEO: कोतवाली में होती है खुलेआम अवैध वसूली, कैमरे में कैद हुआ घूसखोर पुलिसवाला

पुलिस ने दोनों ओर से तहरीर लेकर कुछ आरोपी लड़कों को पकड़ लिया। फिर कोतवाल के सामने दोनों पक्षों में आपसी रजामंदी से समझौता भी हो गया। इसके बाद कोतवाली सदर के मुंशी बेगराम ने हस्तक्षेप किया और दोनों पक्षों से 4000 रुपए कैश देने को कहा। और धमकी दी कि यहां से लक्ष्मी दिये बगैर कोई नहीं जाता।

zafar
Published on: 29 Dec 2016 8:58 PM IST
VIDEO: कोतवाली में होती है खुलेआम अवैध वसूली, कैमरे में कैद हुआ घूसखोर पुलिसवाला
X

रामपुर: एक तरफ आम जनता नोटबंदी से मुसीबत में है, तो दूसरी तरफ पुलिस ने अवैध कैश उगाही बढ़ा दी है। जनता से ये खुलेआम लूट रामपुर कोतवाली सदर में हो रही है। कुछ लड़कों के मामूली झगड़े के बाद समझौता हो जाने पर भी पुलिस ने दोनों पक्षों से नाजायज वसूली कर ली। लेकिन एक पक्ष ने इस अवैध उगाही को कैमरे में कैद कर लिया।

बिना घूस मुक्ति नहीं

-अवाम परेशान है लेकिन रामपुर में पुलिस की लूट जारी है।

-दो पक्षों में ठेला लगाने को लेकर झगड़ा हो गया। पुलिस ने दोनों ओर से तहरीर लेकर कुछ आरोपी लड़कों को पकड़ लिया।

-फिर कोतवाल के सामने दोनों पक्षों में आपसी रजामंदी से समझौता भी हो गया।

-इसके बाद कोतवाली सदर के मुंशी बेगराम ने हस्तक्षेप किया और दोनों पक्षों से 4000 रुपए कैश देने को कहा।

-दोनों तरफ के लोगों ने घूस देने से इनकार किया, तो बेगराम ने धमकी दी कि यहां से लक्ष्मी दिये बगैर कोई नहीं जाता।

क्या होगी कार्रवाई

-हार कर दोनों पक्षों ने 1200 रूपये दिये। रुपये लेकर मुंशी बेगराम ने यह जरूर कहा कि तुम पर विश्वास करके रिश्वत के रूपये गिन नहीं रहा हूं।

-लेकिन पीड़ित पक्षों ने जब मुंशी बेगराम से लिखित समझौते की नकल मांगी तो वह टाल गए।

-हालांकि, पीड़ितों ने अवैध वसूली के इस सारे खेल को कैमरे में कैद कर लिया, लेकिन पुलिस का खौफ उन पर अब भी है।

-अब सवाल है कि वीडियो सामने आने के बाद क्या अधिकारी इस घूसखोर मुंशी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

आगे स्लाइड में देखिए पुलिस कोतवाली में अवैध वसूली का वीडियो...

zafar

zafar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!