TRENDING TAGS :
अब दिखी सीओ की गुंडई, शो रूम मैनेजर को जड़े कई थप्पड़-दी गालियां
लखनऊ: डीआईजी डीके चौधरी का बुजुर्ग के गाल पर थप्पड़ मारने का मामला शांत भी नहीं हुआ कि एक और खाकी वाले की दबंगई सामने आ गई है। विभूतिखंड के वेव मॉल में एक सीओ शॉपिंग के दौरान अपना आपा खो बैठे। शो रूम मैनेजर पर जमकर थप्पड़ बरसाए और गाली गलौज भी की। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।
पहले भी विवादों में रहे हैं
-ये सीओ साहब वही प्रभात कुमार हैं, जो कुछ दिन पहले एक प्लॉट कब्जाने के मामले में पूर्व विधायक और सपा नेता बनवारी यादव से भिड़ गए थे।
-अगली सरकार आने पर निपट लेने की धमकी दे रहे थे।
जानिये क्या है पूरा मामला
-22 फरवरी को रात आठ बजे शॉपिंग मॉल में गाजीपुर जिले के सीओ शॉपिंग करने पहुंचे।
-सूट खरीदने के लिए उनको दो मिनट का इंतजार करना पड़ा।
-मॉल के मालिक अमित जैन का आरोप है कि भीड़ होने के कारण सेल्स ब्वॉय ने उनको थोड़ी देर रुकने के लिए क्या कहा, सीओ लगे गालियां देने।
-इसके बाद सीओ ने फोर्स बुला ली। आरोप है कि मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने भी बिना कुछ सोचे-समझे मॉल के मैनेजर को थप्पड़ लगा दिए और मॉल के मालिक के साथ धक्का-मुक्की की।
सीसीटीवी में दिख रही है वारदात
-मॉल में लगी सीसीटीवी के फुटेज में दिख रहा है कि एक आदमी सफेद टी शर्ट, काली जैकेट और जींस पहने शोरूम के अंदर आता है और दो मिनट बाद ही वापस जाने लगता है।
-अमित जैन का आरोप है कि कस्टमर को वापस जाते देख शोरूम के मैनेजर विक्की सिंह ने उनको रोका।
-उनकी समस्या जाननी चाही तो सीओ साहब बिगड़ गए और रौब में आ कर अपना आईडी कार्ड दिखाया।
-बोले मैं प्रभात कुमार गाजीपुर जिले का सीओ हूं। इसके बाद सीओ ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
-मैनेजर ने शोरूम में मौजूद महिला ग्राहकों का हवाला देते हुए उनसे शांत होने की अपील की।
-वहां खड़े एक बुजुर्ग व्यक्ति ने उनको समझाने की भी कोशिश की पर वो नहीं रुके और पुलिस बुला ली।
फिल्मी स्टाइल और रौब
-शोरूम के मालिक अमित जैन ने भी सीओ को समझाने की कोशिश की पर सीओ प्रभात अमित जैन पर भी बिगड़ गए और तरह-तरह की धमकी दे डाली।
-इसके बाद सीओ साहब ने फिल्मी स्टाइल में कुर्सी घसीटी और बैठ गए और लगातार शोरूम के मैनेजर को घूरते और धमकाते रहे।
-तभी शोरूम में विभूति खंड थाने की पुलिस की एंट्री हुई।एसओ विभूतिखंड के साथ दो एसआई और कुछ सिपाही आते हैं।
-शोरूम के मालिक अमित जैन का आरोप है कि पुलिस ने उनसे भी अभद्र व्यवहार किया और शोरूम के मैनेजर विक्की को पुलिस जबरदस्ती घसीट कर बाहर ले गई और गेट के बाहर पहुंचते ही थप्पड़ मारा।
एसएसपी से शिकायत
-शोरूम के मालिक अमित का कहना है कि उन्होंने जब पुलिस से मैनेजर को छोड़ने की गुजारिश की तो सीओ साहब ने उनको भी पुलिस से ले जाने को कहा और पुलिस उनको धक्का दे कर अपने साथ ले गई।
-दुकान से अमित और उनके मैनेजर को पुलिस थाने ले गई। फिर काफी समय तक थाने में बैठाने के बाद दोनों को छोड़ दिए गया।
-इस पूरे मामले की शिकायत अमित ने एसएसपी लखनऊ से की तो उन्होंने कार्रवाई के लिए तीन दिनों का समय मांगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!