TRENDING TAGS :
इस अभियान के तहत 3.40 करोड़ बच्चों को पिलायी जायेगी खुराक
विश्व में पोलियो की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए 23 जून से प्रदेश के सभी जिलों में सघन पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा। इसके तहत लगभग 3.40 करोड़ बच्चों को पोलियो खुराक पिलायी जायेगी।
लखनऊ: विश्व में पोलियो की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए 23 जून से प्रदेश के सभी जिलों में सघन पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा। इसके तहत लगभग 3.40 करोड़ बच्चों को पोलियो खुराक पिलायी जायेगी। इस अभियान में पहले दिन लगभग 1.10 लाख बूथों पर एवं दूसरे दिन से छठें दिन तक लगभग 66 हजार टीमों एवं 22,000 पर्यवेक्षकों के द्वारा घर-घर भ्रमण कर 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी।
यह भी पढ़ें…मुलायम सिंह फिर पीजीआई में हुए भर्ती, डॉक्टरों ने किए अल्ट्रासाउंड व लिवर संबंधी टेस्ट
प्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक पंकज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि लगभग 6500 ट्राजिंट टीमें एवं 1700 मोबाइल टीमें भी बस-टैम्पों स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन तथा ईट भट्टों तथा प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में कार्यरत रहेंगी।
प्रदेश में 21 अप्रैल 2010 को आया था पोलियो का अंतिम मामला
मिशन निदेशक ने बताया कि उत्तर प्रदेश पिछले 8 वर्ष 11 महीने से पोलियो मुक्त स्थिति सफलतापर्वूक बनाए हुए है। प्रदेश में पोलियो का अंतिम मामला 21 अप्रैल 2010 को फिरोजाबाद जिले में पाया गया था। प्रदेश को पोलियो मुक्त बनाये रखने के लिए तब तक प्रयासरत रहना होगा जब तक कि पोलियो बीमारी पूरे विश्व से खत्म नहीं हो जाती है।
यह भी पढ़ें…ट्रिपल तलाक बिल पर आजम खान बोले- मुसलमान केवल कुरान को मानेगा
घुमंतु-प्रवासी परिवार विशेष रूप से चिन्हित
इसके लिए पोलियो विषाणु के संक्रमण को फैलाने में घुमंतु तथा प्रवासी परिवारों को विशेष रूप से चिन्हित किया गया है। इनमें घुमंतु, निर्माणाधीन स्थलों में रहने वाले, स्थायी एवं अस्थायी मलीन बस्तियों में रहने वाले, ईंट भट्ठों में रहने वाले एवं दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को प्रतिरक्षित करने के लिए पोलियो अभियान में विशेष रूप प्रयास किये जा रहे है।
यह भी पढ़ें…लापता तेजस्वी यादव के लगे पोस्टर, ढूंढ कर लाने पर मिलेगा ‘5100’ का इनाम
नेपाल बार्डर पर 30 टीकाकरण पोस्ट स्थापित
प्रदेश में नेपाल बार्डर पर 30 टीकाकरण पोस्ट स्थापित किए गये हैं। इनमें वर्ष 2017 में 552733, वर्ष 2018 में 31 दिसम्बर तक 521263 तथा वर्ष 2019 में मई 2019 तक 2,08,445 बच्चों को प्रतिरक्षित किया गया है। ये टीकाकरण पोस्ट वर्ष भर संचालित रहते हैं।
पोलियो संक्रमित देशों से आने वालों को पिलायी जा रही खुराक
इसके साथ ही भारत सरकार के आदेशानुसार प्रदेश के प्रत्येक जनपद में पोलियो संक्रमित देशों (अफगानिस्तान, नाइजीरिया, पाकिस्तान, सोमालिया, कीनिया, सीरिया एवं इथोपिया, कैमरून) से आने-जाने वाले सभी यात्रियों का पोलियो वैक्सीन किया जा रहा है। फरवरी 2014 से मई 2019 तक 1,03,203 लोगों को पोलियो की खुराक दी जा चुकी है। इस अभियान में नवजात शिशुओं एवं पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाया जाना है, जिससे प्रदेश को पोलियो मुक्त रखा जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!