TRENDING TAGS :
देश के इन राज्यों में होगा आलू प्रदर्शनी एवं बायर सेलर मीट का आयोजन
उत्तर प्रदेश के उद्यान विभाग एवं राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ द्वारा संयुक्त रूप से फरवरी माह में देश के 6 राज्यों में आलू प्रदर्शनी एवं बायर सेलर मीट का आयोजन किया जा रहा है। बायर सेलर मीट का उद्देश्य आलू उत्पादन एवं विपणन को प्रोत्साहित करना हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उद्यान विभाग एवं राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ द्वारा संयुक्त रूप से फरवरी माह में देश के 6 राज्यों में आलू प्रदर्शनी एवं बायर सेलर मीट का आयोजन किया जा रहा है। बायर सेलर मीट का उद्देश्य आलू उत्पादन एवं विपणन को प्रोत्साहित करना हैं।
आलू प्रदर्शनी एवं बायर सेलर मीट का आयोजन
यह जानकारी उद्यान निदेशक डा आरके तोमर ने आज यहाॅ दी। उन्होंने बताया कि आलू प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि आलू प्रदर्शनी एवं बायर सेलर मीट का आयोजन 3 फरवरी को रांची (झांरखण्ड), 10 फरवरी को गोहाटी (असम), 17 फरवरी को मुम्बई (महाराष्ट्र), 24 फरवरी को मैसूर (कर्नाटक), 3मार्च को हैदराबाद (आंध्र प्रदेश) एवं 10 मार्च को कोच्चि (केरल) में किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: श्रीराम जन्मभूमि की मिट्टी से हिमाचल प्रदेश में बनेगी भगवान राम की प्रतिमा
मिलेगी आलू उत्पादन और गुणवत्ता की जानकारी
डा0 तोमर ने बताया कि उत्तर प्रदेश मे उत्पादित आलू को देश के दूसरे प्रान्तो की प्रमुख मण्डियो वाले शहरो मे लगायी जा रही है, जिससे उत्तर प्रदेश की यह प्रदर्शनी आलू दूसरे राज्यो मे विक्रय के लिए जा सके और किसानो को आलू का लाभकारी मूल्य मिल सके। इस प्रदर्शनी एवं बायर सेलर मीट में आलू उत्पादक जनपदो के 10 किसान तथा 40 आढ़ती भी भाग लेंगें। उन्होंने बताया कि इसमें उत्पादको और आढ़तियों के मध्य अनुबन्ध भी होगा है, जिससे सम्बन्धित मण्डी के आढ़ती अनुबंधित किसान का आलू खरीद सके।
डा तोमर ने बताया कि हाफेड के अधिकारी अनुबन्ध की भूमिका निभाएंगे। उद्यान एवं हाफेर विभाग के अधिकारी उत्तर प्रदेश मे आलू उत्पादन और उसकी गुणवत्ता के बारे में लोगों को प्रदर्शनी में सभी आवश्यक जानकारियां भी उपलब्ध करायेंगे।
श्रीधर अग्निहोत्री
ये भी पढ़ें: कन्नौज: लोकभवन के सामने आत्मदाह मामला, युवक ने इसलिए उठाया खौफनाक कदम
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!