Pratapgarh News: सड़क हादसे में दंपत्ति की मौत का मामला, हादसे से नाराज ग्रामीणों ने शव सड़क पर रख लगाया जाम

Pratapgarh News: सांगीपुर सड़क का आवागमन ठप,कार चालक की गिरफ्तारी और मुकदमा दर्ज करने की मांग,मंगलवार शाम कार की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति हुए थे घायल

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 17 April 2025 2:28 PM IST
Pratapgarh News
X

सड़क हादसे में दंपत्ति की मौत का मामला (social media)

Pratapgarh News: सांगीपुर सड़क का आवागमन ठप,कार चालक की गिरफ्तारी और मुकदमा दर्ज करने की मांग,मंगलवार शाम कार की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति हुए थे घायल,इलाज के दौरान हुई थी मौत,सांगीपुर थाना क्षेत्र में हुआ था हादसा।

कैसे हुआ हादसा

प्रतापगढ़ से खबर है जहा कार की टक्कर से हुई मौत, दंपती का शव रखकर परिजनों ने लगाया जाम, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग,ताजा मामला सांगीपुर थाना क्षेत्र के देऊम पश्चिम गांव निवासी दंपती की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद बुधवार को शव गांव पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया,गुरुवार सुबह आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से लालगंज-सांगीपुर मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की,वही सैकड़ों ग्रामीणों ने कार चालक पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग किया,वही 3 घंटे बाद पुलिस के समझाने के बाद परिजनों ने चक्काजाम समाप्त किया,जिसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर निकले।

शव घर लाया गया तो चीखपुकार मच गई

बताया जा रहा मंगलवार की शाम कमलेश रजक पत्नी शिवपति देवी के साथ अपने बेटे की तिलक का सामान खरीदने के लिए बाइक से निकले थे,सांगीपुर थाना के गड़हा गांव के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी,वही हादसे में दोनों घायल हो गए,जिसके बाद इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई,पोस्टमार्टम के बाद बुधवार शाम जब शव घर लाया गया तो चीखपुकार मच गई।

गुरुवार सुबह करीब नौ बजे परिजनों ने दोनों शवों को सड़क पर रखकर लालगंज-सांगीपुर मार्ग को जाम कर दिया, परिजनों का आरोप है कि अभी तक पुलिस ने आरोपी कार चालक का मेडिकल नहीं दिखाया है और न ही मुकदमे की मूल प्रति दी गई है,सूचना मिलते ही सांगीपुर थाना प्रभारी मनीष कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने-बुझाने में जुट गए हैं,उधर, जाम लगने से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और आम जनजीवन प्रभावित हो गया।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story