Pratapgarh News: सपा नेता के होटल में युवती की गला घोंटकर हत्या का प्रतापगढ़ पुलिस ने किया खुलासा

Pratapgarh News: सपा नेता के होटल में हुए लड़की के मर्डर का प्रतापगढ़ पुलिस ने खुलासा किया है,पुलिस ने लड़की की हत्यारोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है,पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए प्रेमी अभिषेक को सलाखों के पीछे भेज दिया

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 27 April 2025 3:05 PM IST
Pratapgarh News
X

Pratapgarh News 

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ से खबर है जहां सपा नेता के होटल में हुए लड़की के मर्डर का प्रतापगढ़ पुलिस ने खुलासा किया है,पुलिस ने लड़की की हत्यारोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है,पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए प्रेमी अभिषेक को सलाखों के पीछे भेज दिया है,शादी से इंकार करने पर प्रेमी ने होटल के कमरे में अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया है।पुलिस के अनुसार प्रेमी ने पहले जबरन प्रेमिका के साथ शारीरिक संबंध बनाए जिसके बाद दुपट्टा से गला घोंटकर कर निर्मम हत्या कर दिया,जिसके बाद वह होटल के बेड पर लड़की के शव को छोड़कर फरार हो गया,प्रतापगढ़ पुलिस ने सपा नेता के होटल में हुए कपल विवाद और हत्याकांड का खुलासा कर दिया,आपको बताते चले कि कोहड़ौर थाना क्षेत्र की रहने वाली रीतू का अभिषेक गजेहड़ा थाना देल्हुपुर निवासी के साथ कई महीनो से प्रेम प्रपंच चल रहा था,

25 अप्रैल की सुबह रीतू कॉलेज के लिए घर से निकली लेकिन वह कॉलेज ना जाकर सीधे अपने प्रेमी के साथ होटल पहुंच गई,जहा प्रेमी जोड़े ने सपा नेता के होटल में कमरा 204 बुक किया,पुलिस के अनुसार अभिषेक कुमार रीतू से शादी करना चाहता था,होटल में इसी बात को लेकर चर्चा शुरू हुई तो लड़की ने शादी से मना कर दिया,अपने शादी तय होने की बात भी प्रेमी को बताया,वही प्रेमी के साथ होटल में संबंध बनाने से भी इंकार कर दिया,जिसके बाद प्रेमी ने होटल में बियर पी जिसके बाद छोले भटूरे भी खाया,जिसके बाद जबरन उसने लड़की के साथ संबंध बनाएं, वही शादी से मना करने पर गुस्से में आए प्रेमी ने लड़की का दुपट्टा से गला कसकर मौत के घाट उतार दिया था, यह पूरी वारदात सपा नेता के होटल सिटी प्राइम रेजिडेंसी में हुई थी, सपा नेता अश्विनी सोनी प्रतापगढ़ समाजवादी पार्टी में कोषाध्यक्ष है,

परिजनों ने हत्या और गैंगरेप का दर्ज कराया था मुकदमा ---- ????

घटना के बाद मृतक लड़की के दादा ने अभिषेक और उसके दो दोस्तों पर गैंगरेप और हत्या का मुकदमा भी दर्ज कराया था, हालांकि पुलिस का मानना है कि अभिषेक के दोनों दोस्तों के ऊपर मर्डर और गैंगरेप की भूमिका की पुष्टि नहीं हुई है,जबकि उनके अन्य सहयोग की जांच जारी है, पुलिस ने अभिषेक को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है,

Shalini singh

Shalini singh

Next Story