TRENDING TAGS :
Pratapgarh News: वक्फ संशोधन विधेयक पर की गई चर्चा, बीजेपी ने बताया- 'गरीबों के लिए है लाभकारी'
Pratapgarh News:भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडे ने कहा कि "वक्फ संशोधन विधेयक-2025 कमजोर वर्ग व महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक रूप से मजबूत करने में सहायक साबित होगा।
वक्फ संशोधन विधेयक पर की गई चर्चा, बीजेपी ने बताया- 'गरीबों के लिए है लाभकारी' (Photo- Social Media)
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले के नगर पालिका परिषद बेला के कार्यालय में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के संबंध में प्रेस वार्ता की गई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडे उपस्थित रहे।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडे ने कहा कि "वक्फ संशोधन विधेयक-2025 कमजोर वर्ग व महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक रूप से मजबूत करने में सहायक साबित होगा। यह विधेयक विरासत एवं व्यक्तिगत संपत्तियों के अधिकारों की सुरक्षा करेगा। मुस्लिम महिलाओं की आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सुधार होगा। विपक्ष का एजेंडा नकारात्मक प्रचार से लोगों को भ्रमित करने का है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास है और यही संकल्प केन्द्र सरकार की प्रत्येक योजना व निर्णय में परिलक्षित होता है।"
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि "विपक्ष के हर नकारात्मक दुष्प्रचार का जवाब हमें जनता के बीच लेकर पहुंचना है। वक्फ कानूनों की आड़ में भ्रष्ट लोगों के द्वारा लोगों की संपत्तियों को अवैध तरीकें से कब्जा किया जाता था। इस प्रकार के प्रकरणों की संख्या अदालतों में भी बढ़ती रही है। यह हम सभी के साथ देश के लिए चिन्ता का बड़ा विषय था। वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में नीतिगत अभाव रहा है।"
महिलाओं की भागीदारी में कमी रही
किसी भी संपत्ति को बिना किसी तार्किक आधार के वक्फ की संपत्ति घोषित कर बड़े स्तर पर कब्जा करने का काम किया गया। वक्फ संशोधन अधिनियम से वक्फ संपत्तियों के लेखा-जोखा एवं निरीक्षण की प्रक्रिया भी प्रारम्भ होगी। वक्फ प्रबंधन में प्रशासनिक अक्षमता तथा केन्द्रीय वक्फ बोर्ड व राज्य वक्फ बोर्डो में पर्याप्त प्रतिनिधित्व ना होने के कारण समाज के कमजोर वर्ग व महिलाओं को इसका लाभ नही मिल पाया।
जन-जागरण के माध्यम से अलग-अलग समूहों के बीच वक्फ, संशोधन, अधिनियम-2025 से अल्पसंख्यक समाज के हित में होने वाले कार्यों को लेकर सम्पर्क व संवाद स्थापित करना है। भाजपा सबसे बड़ा राजनैतिक दल है और भाजपा के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस बिल को लेकर घर-घर और जन-जन तक पहुंचेंगे। प्रेस मे प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव सदर विधायक राजेंद्र मौर्य नगर पालिका प्रतिनिधि विशाल विक्रम जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र शुक्ला जिला मंत्री अनुराग मिश्र देवेश त्रिपाठी सह मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।