TRENDING TAGS :
Pratapgarh News: सांख्यिकीय आंकड़ों के संग्रहण के लिये जिलाधिकारी ने किया कार्यशाला का आयोजन
Pratapgarh News: जिलाधिकारी ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये कहा कि सरकार द्वारा किसी भी योजना को बनाने व लागू करने के लिए यह जानना अति आवश्यक होता है कि आमनागरिक की उस योजना के सापेक्ष क्या स्थिति है।
Pratapgarh News: जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सांख्यिकीय आंकड़ों के सग्रहण हेतु संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि भारत को एक विकसित राष्ट्र एवं प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने की मुख्यमंत्री की संकल्पना को पूर्ण किये जाने हेतु भारत सरकार के कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय एवं प्रदेश सरकार के अर्थ एवं संख्या प्रभाग द्वारा विभिन्न सामाजार्थिक सर्वेक्षण का कार्य कराया जा रहा है, जैसे वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण, राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक सर्वेक्षण, आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण, आसुस सर्वेक्षण एवं अन्य विभिन्न सार्वजनिक निजी संस्थाओं को सर्वेक्षण के बारे में जानकारी कराने हेतु इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।
जिलाधिकारी ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये कहा कि सरकार द्वारा किसी भी योजना को बनाने व लागू करने के लिए यह जानना अति आवश्यक होता है कि आमनागरिक की उस योजना के सापेक्ष क्या स्थिति है। सरकार योजनाओं को बनाने में आम जन की आवश्यकताओं व अपेक्षाओं को ध्यान मे रखती है, इसके लिये भारत सरकार व राज्य सरकार समय समय पर विभिन्न प्रकार के सर्वेक्षण कराती रहती है। इन सर्वेक्षणों के माध्यम से ही कई अहम जानकारियाँ एकत्रित की जाती हैं जिससे भविष्य में सरकार द्वारा जनहित में नीतियाँ बनाई जाती हैं, इसलिए यह अति आवश्यक हो जाता है कि हम सरकार को सही आँकड़े उपलब्ध कराएं ताकि भविष्य मे ऐसी योजनाएं लागू हो सकें जिससे जनता को सीधा लाभ प्राप्त हो सके।
सर्वेक्षण के दौरान यह प्रायः देखा जाता है कि सर्वेक्षण की जानकारी के अभाव के कारण लोग जानकारी देने से परहेज करते हैं या गलत जानकारी दे देते हैं। इसी कारण से आज आप सभी के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिससे आपको और आप द्वारा अन्य लोगों को सर्वेक्षण सम्बंधित जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होने कहा कि सर्वेक्षणों में आप के निजी जीवन से सम्बंधित जानकारियाँ भी एकत्रित की जाती हैं किन्तु किसी भी सर्वेक्षण में आप द्वारा दी गई जानकारी को व्यक्तिगत रूप से कहीं भी साझा नहीं किया जाता है। सर्वेक्षण में जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम सदैव गुप्त रखा जाता हैं। सर्वेक्षण से प्राप्त समस्त आंकड़ों का इस्तेमाल सदैव सामाजिक स्तर पर ही किया जाता है, किसी व्यक्ति विशेष या संस्था विशेष के लिए नहीं।
Also Read
उन्होने कहा कि जनपद में चल रहे सर्वेक्षणों में ज्यादा से ज्यादा सही जानकारी देने का प्रयास करें। उन्होने उपस्थित विभिन्न अधिकारियों को निर्देशित किया कि आप सभी अपने स्तर से भी सभी को इस विषय पर जागरूक करें, जिससे आमजनमानस द्वारा दी गई जानकारी सरकार द्वारा बनाई जाने वाली योजनाओं में कारगर साबित हो सके। साथ ही उद्यम से सम्बन्धित सूचनायें उद्यमियों से सर्वेक्षण द्वारा एकत्र की जाती है जिसका उपयोग राज्य की जीडीपी कैलकुलेशन मे किया जाता है। इसलिए आकडों की ससमय उपलब्धता व शुद्धता अति आवश्यक है जिसमें सम्बन्धित उद्यमियों का सहयोग अपेक्षित है। उनके द्वारा दी गयी सूचना पूर्णतः गोपनीय रखी जाती है एवं व्यक्तिगत रूप से कहीं भी साझा नही की जाती है।
संगोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने कहा कि भारत की आजादी के अमृत काल में प्रधानमंत्री के एक भव्य एवं विकसित भारत निर्माण के प्रण तथा प्रदेश को ‘वन ट्रिलियन डॉलर‘ अर्थव्यवस्था बनाये जाने के मुख्यमंत्री की संकल्पना को दृष्टिगत रखते हुये प्रदेश में विकास के अलग-अलग आयामों को बल प्रदान किये जाने हेतु समग्र रूप से अथक प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही ऐसे कई सूक्ष्म उद्योग जैसे जो अभी भी कवरेज से वंचित हैं, उन पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था की सही स्थिति उजागर हो सके। आपके द्वारा दी गई जानकारी सरकार और साथ ही साथ स्वयं आपके लिए मूल्यवान है। उन्होने कहा कि जनपद में होने वाले सर्वेक्षणों में सही और बहुमूल्य जानकारियाँ साझा करें और साथ ही साथ इस विषय में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें जिससे सरकार द्वारा आपके लिए हितकारी योजनाएं बनाई जा सकें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!