TRENDING TAGS :
Pratapgarh News: दलित युवक से शादी करने पर युवती को परिजनों ने बेरहमी से पीटा, मामला दर्ज
Pratapgarh News: दलित समाज के युवक ने मुस्लिम युवती से 4 साल पहले की थी शादी घर पर लौटी तो उसके परिजनों ने उसे लाठी डंडों से पीटा।
Pratapgarh News
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ से बड़ी खबर है जहां एक विवाहिता को उसके घर पर पहुंच कर दबंगों ने लाठी डंडों से पीट कर किया लव लोहान छोटे-छोटे बच्चे मां को पिटते देख सकते रहे लेकिन दबंग का नहीं पसीजा कलेजा, आपको बता दे की जेठवारा थाना इलाके के रहने वाले दलित समाज के एक युवक गांव के ही रहने वाली एक मुस्लिम समाज की युवती से चार साल पहले शादी कर लिया था। जहां वह दोनों प्रदेश में रहकर जीवन यापन कर रहे थे। किसी एक मुकदमे में बयान दर्ज करने के लिए गांव आए थे उसी समय युवती के परिजन युवक के घर पर आ गए और उससे कहा सुनी करने लगे। जब तुम उसके साथ गई थी तो घर पर वापस क्यों आई हो मेरी बिजी करा रही हो। चली जाओ इसके बाद एक युवक डंडा लेकर आता है और गाली गलौज के साथ ही युवती पर मारपीट करने लगता है।
जहां युवती बचाने की गुहार लगाती है लेकिन तमास बिन की भीड़ बचाने का जद्दू जहद तक नहीं किया युवती जमीन पर बदहवास होकर गिर पड़ी और युवक उसे पर तबाक तोड़ लाठियां बरसता रहा वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर तीन नामजद आरोपी और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है वही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग तरह का चर्चा भी कर रहे हैं फिर हाल पुलिस मामले की जांच कर अग्रिम भी ठीक करवाई करने में जुटी हुई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!