TRENDING TAGS :
Pratapgarh News: सात करोड़ के चारा घोटाले में विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष पर संरक्षण का आरोप
Pratapgarh News: सांगीपुर के पहाड़पुर गांव की दो गौशाला का मामला, एटीएम ठगी में जेल की हवा खा चुका प्रधान प्रतिनिधि मास्टरमाइंड
Pratapgarh News: लालगंज नगर पंचायत में रहने वाले गो सेवक अजय प्रताप सिंह ने रविवार को शहर स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता में मवेशियों के संरक्षण के नाम करोड़ों रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि फर्जी तरीके से एक बीडीओ की ओर से अनुभव प्रमाण पत्र की मदद से झारखंड पुलिस, लखनऊ पुलिस की ओर से कुछ वर्ष पहले एटीएम ठगी, साइबर अपराध में जेल की हवा ले चके कथित प्रधान प्रतिनिधि को सांगीपुर के पहाड़पुर के पास दो बड़े गौशाला के संचालन में करोड़ों के बजट का गमन किया है। शासन में शिकायत व आरटीआई से मिली जानकारी में पशुपालन विभाग के अफसरों ने ऑडिट रिपोर्ट में बताया है कि कथित प्रधान प्रतिनिधि ने अपने मित्र के नाम की फर्म पर 10 नवंबर 2023 से 4 मार्च 2024 के मध्य भूसा, चोकर आदि की गौशाला में आपूर्ति करने में करोड़ 7 करोड़ रूपये के बजट में गोलमाल किया है।
शासन के आदेश पर जांच शुरू होने के बाद समाचार संकलित करने पहुंचे कुछ पत्रकारों पर आरोपित ने धनउगाही का आरोप लगाकर अब गौशाला संचालन करने से कदम पीछे कर लिया है। अब कार्रवाई की आशंका को देख मवेशियों के चारा घोटाले में आरोपी को संरक्षण देने में भाजपा के एक पूर्व जिलाध्यक्ष, वर्तमान विधायक भी अफसरों पर कार्रवाई नहीं करने का दबाव बना रहे हैं। उक्त प्रकरण में दोनों गौशाला का संचालन करने के लिये निविदा आमंत्रित करने के साथ ही चारा घोटाला में शामिल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर सरकारी धन की रिकवरी कराने की मांग अजय की ओर से की गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!