Pratapgarh News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में डीएम शिव सहाय अवस्थी ने जिला उद्योग बंधु की बैठक में बैंकों को लंबित पत्रावलियों पर त्वरित कार्रवाई कर मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए।

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 29 Oct 2025 7:49 PM IST
Pratapgarh News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न
X

Pratapgarh News

Pratapgarh News: जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला उद्योग एवं व्यापार बन्धु व श्रम बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के सम्बन्ध में उपायुक्त उद्योग अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1750 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, योजना के तहत 3466 आवेदन पत्र प्राप्त हुये है और बैंकों को 3466 आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किये गया है, बैंकों द्वारा 817 आवेदन पत्र स्वीकृत किया गया है तथा 827 आवेदन पत्र वितरण की कार्यवाही की गयी है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के सम्बन्ध में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 165 का लक्ष्य मिला हैं।

जिनमें से 156 आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किये गये तथा 53 बैंकों द्वारा आवेदन पत्र स्वीकृत किये गये है और 50 आवेदन पत्रों पर वितरण की कार्यवाही की गयी है। इसी प्रकार एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना में 20 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिनमें से 22 आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किये गये तथा 06 आवेदन पत्र स्वीकृत किये गये और 09 आवेदन पत्रों पर वितरण की कार्यवाही की गयी है। जिलाधिकारी ने सभी बैंक समन्वयकों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि बैंकों में जो भी लम्बित पत्रावलियां है तत्काल उस पर कार्यवाही करते हुये नियमानुसार वितरण की कार्यवाही की जाये, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये।

बैठक में उपायुक्त उद्योग ने उद्यमियों की समस्याओं के सम्बन्ध में अब तक की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। उद्यमियों ने बैठक के दौरान अपनी-अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने उद्यमियों को आश्वस्त करते हुये कहा कि जो भी शिकायतें है उस पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा सके। इसी प्रकार व्यापार बन्धु की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। श्रम बन्धु की समीक्षा में पाया गया कि श्रमिकों का पंजीयन बहुत ही कम हुआ है जिस पर डीएम ने कड़े निर्देश दिये कि श्रमिकों का पंजीयन ज्यादा से ज्यादा कराया जाये और उपायुक्त राज्य कर से समन्वय स्थापित कर पंजीयन को बढ़ाया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, सीओ सिटी प्रशान्त राज, उपायुक्त उद्योग अजय कुमार त्रिपाठी, उपायुक्त राज्य कर वेगराज सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं उद्यमी मो0 अनाम एवं उद्यमी/व्यापारी उपस्थित रहे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!