TRENDING TAGS :
प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज में पहला देहदान: इंजीनियर रमेश चंद्र मौर्य का समाज के लिए अनुकरणीय योगदान
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ के इंजीनियर रमेश चंद्र मौर्य का 26 अक्टूबर 2025 को निधन हुआ। उन्होंने जीवित रहते अपने शरीर का देहदान प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज को करने की घोषणा की थी।
Pratapgarh News
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ के अधिवक्ता उदय सिंह मौर्य, निवासी डेदुआ पट्टी, प्रतापगढ़ के पिता इंजीनियर रमेश चंद्र मौर्य (75 वर्ष) का 26 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया। इंजीनियर रमेश चंद्र मौर्य ने जीवित रहते अपने शरीर का मौर्य सभा, प्रतापगढ़ के माध्यम से मृत्यु के बाद मेडिकल कॉलेज को देहदान करने की घोषणा की थी। उसी क्रम में पूरा परिवार आज डॉ. सोनेलाल पटेल मेडिकल कॉलेज, प्रतापगढ़ में मृतक का देहदान करने पहुंचा।
इस अवसर पर डॉ. रश्मि यादव (वाइस प्रिंसिपल), डॉ. रिचा पांडेय, नोडल अधिकारी देहदान डॉ. आकांक्षा सिंह, डॉ. शादिक सिद्दीकी, डॉ. दीपिका और अन्य डॉक्टरों की टीम ने पूरे विधि-विधान से पूजन और प्रक्रिया संपन्न की। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि यह प्रतापगढ़ जनपद में पहला देहदान है।
इंजीनियर रमेश चंद्र मौर्य के पांच पुत्र हैं – घनश्याम मौर्य (एडवोकेट), डॉ. राधेश्याम मौर्य (हड्डी रोग विशेषज्ञ, जिला अस्पताल प्रयागराज), नरसिंह मौर्य (डीएटी प्रवक्ता, वाराणसी), विजय सिंह मौर्य (प्रवक्ता, कटनी, मध्य प्रदेश), और उदय सिंह मौर्य (एडवोकेट/डीडी न्यूज संवाददाता)। बहू गायत्री सिंह (खाद्य सुरक्षा अधिकारी, इटावा), कुसुम मौर्य (एडवोकेट), ज्ञानती मौर्य (आर्टिस्ट, गोल्ड मेडलिस्ट, ग्वालियर, मध्य प्रदेश), मनीषा मौर्य (अध्यक्ष जल प्रबंध समिति, डेदुआ) भी परिवार में शामिल हैं।
उदय सिंह मौर्य के पिता के निधन से मीडिया जगत स्तब्ध है। पूर्व मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह "मोती", सांसद प्रमोद तिवारी, सांसद अमरपाल मौर्य, सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, सांसद शिवपाल सिंह पटेल, विधायक राजेन्द्र मौर्य, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा "मोना", सपा के उपमुख्य सचेतक डॉ. आरके वर्मा ने इंजीनियर साहब के निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया और उनके देहदान को अनुकरणीय कदम बताया।
इस अवसर पर शैलेन्द्र कुशवाहा (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रतापगढ़), प्रमोद कुमार मौर्य (पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत, प्रतापगढ़), अरुण कुमार मौर्य (प्रतिनिधि विधायक, सदर), आर.के. मौर्य (राष्ट्रीय प्रवक्ता, अपनी जनता पार्टी), मनोज त्रिपाठी (संवाददाता), सुनील कुमार मौर्य (अध्यक्ष एमबीसी), आलोक कुशवाहा, इंजीनियर अनुराग मौर्य, बसंत लाल मौर्य, राकेश मौर्य सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


