TRENDING TAGS :
Pratapgarh News: बेकाबू कार ने रौंदे 4 लोग, 3 की मौत
Pratapgarh News: यह हादसा मानिकपुर थाना क्षेत्र के मीरगढ़वा चौराहे पर हुआ। प्रयागराज से लखनऊ जा रही कार बेकाबू होकर दुकानदार सहित चार लोगों को कुचल देती है।
बेकाबू कार ने रौंदे 4 लोग (photo: social media )
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले से एक बड़ा हादसा सामने आया है। तेज रफ्तार ने तीन लोगों की जान ले ली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा गया कि तेज रफ्तार और अनियंत्रित कार फिल्मी अंदाज़ में सीधे एक दुकान में घुसी। इसके बाद दुकान के आसपास अफरा-तफरी मच जाती है। तेज रफ्तार कार ने दुकानदार सहित दुकान पर खड़े चार लोगों को रौंद दिया, जिसमें तीन व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई।
यह हादसा मानिकपुर थाना क्षेत्र के मीरगढ़वा चौराहे पर हुआ। प्रयागराज से लखनऊ जा रही कार बेकाबू होकर दुकानदार सहित चार लोगों को कुचल देती है। हादसे में डॉ. मधुर प्रकाश सोनकर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरुण कुमार यादव और नन्हे सरोज ने इलाज के दौरान रायबरेली एम्स में दम तोड़ दिया। वहीं, हादसे में घायल शिल्पा का इलाज रायबरेली में चल रहा है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हादसा
हादसा चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार कार भुट्टा दुकानदार और वहां भुट्टा खाने के लिए खड़े लोगों को रौंदते हुए डिवाइडर से टकराकर दुकान में घुस जाती है। हादसे के बाद चौराहे पर अफरा-तफरी मच जाती है।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी कालाकांकर में भर्ती कराया, जहां प्राइवेट डॉक्टर मधुर सोनकर को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, अरुण, नन्हे और शिल्पा को रायबरेली एम्स में रेफर किया गया, जहां अरुण और नन्हे की मौत हो गई, जबकि शिल्पा की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की
हादसे की सूचना पर एसपी डॉ. अनिल कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। वहीं, हादसे के बाद घायल अवस्था में कार और उसके चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!