TRENDING TAGS :
ददुआ पुत्र को जेल,पूर्व मंत्री महबूब अली को जमानत-गैंग रेप मामले में गायत्री प्रजापति पेश,पीड़िता की गवाही जारी
विशेष जज एमपी एमएलए पवन कुमार तिवारी ने जहां ददुआ के पुत्र बीर सिंह पटेल को 2008 के धारा 384,420,468,471 आईपीसी के कर्वी थाने के मामले में समर्पण करने पर जेल भेज दिया । साथ ही जमानत की सुनवाई 21 जनवरी को निश्चित कर दी।
प्रयागराज: विशेष जज एमपी एमएलए पवन कुमार तिवारी ने जहां ददुआ के पुत्र बीर सिंह पटेल को 2008 के धारा 384,420,468,471 आईपीसी के कर्वी थाने के मामले में समर्पण करने पर जेल भेज दिया । साथ ही जमानत की सुनवाई 21 जनवरी को निश्चित कर दी।
यह भी पढ़ें.....उमाकांत को सज़ा,mla अदिति को ज़मानत,मंत्री नंदी व सांसद भरत सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
वहीं मुरादाबाद के 2008 के मामले में पूर्व मंत्री महबूब अली की जमानत पूर्व में आज़म खान की हुई ज़मानत के आधार पर अधिवक्ता मोहम्मद इमदाद सिद्दीकी को सुनकर स्वीकार कर ली।
यह भी पढ़ें.....केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णा राज को 4 घंटे बाद मिली जमानत, जाने क्या है मामला
वहीं गैंग रेप के मामले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को जेल से अदालत में पेश किया गया तथा पीड़िता सविता पाठक की गवाही हुई ।शेष जिरह के लिए 29 जनवरी की तिथि निश्चित की गई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!