TRENDING TAGS :
Prayagraj News: महाकुंभ में महिला संन्यासियों की एंट्री, जूना संयासिनी अखाड़े की धर्म ध्वजा हुई स्थापित
Prayagraj News: महाकुंभ में महिला संतो का भी अखाड़ा इस बार महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा । इस अखाड़े की धर्म ध्वजा भी कुंभ क्षेत्र में स्थापित होगी।
Prayagraj News ( Pic- News Track)
Prayagraj News: प्रयागराज में जनवरी में लगने जा रहे हैं महाकुंभ में हिंदू सनातन धर्म के लाखों साधु संतों और संन्यासियों का जमावड़ा होगा। महाकुंभ में महिला संतो का भी अखाड़ा इस बार महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा । इस अखाड़े की धर्म ध्वजा भी कुंभ क्षेत्र में स्थापित होगी।
महिला संन्यासियों की कुंभ क्षेत्र में एंट्री
महाकुंभ में अखाड़ों की दुनिया सबको विस्मित करती है। इस बार भी महिला संन्यासी महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बनेगी। महाकुंभ क्षेत्र में महिला संन्यासियों के अखाड़े की धर्म ध्वजा स्थापित हो गई। अखाड़े की महिला संत पूर्णानंद गिरी ( पूनम माई ) बताती हैं कि नारी शक्ति को अखाड़ों में सम्मान और स्थान मिल रहा है। नारी शक्ति इसीलिए इस क्षेत्र में भी आ रही है। श्री पंच दशनाम संयासिनी जूना अखाड़े की संत दिव्या गिरी बताती हैं कि एक समय महिला संयासियों के लिए अखाड़े ने माई बाड़ा होता था । जो सुनने में सम्मान जनक नहीं लगता था। जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरि गिरी जी सहित अखाड़े के अन्य प्रमुख संतों ने समझा और अब महिला संतो का कुंभ में ठिकाना श्री पंच दशनाम महिला संयासिनी जूना अखाड़ा हो गया है। इसी अखाड़े ने कुंभ क्षेत्र में अपनी धर्म ध्वजा स्थापित की है।
जूना अखाड़े में 6 हजार महिला संयासिनी हैं
महिला संतो की संख्या को लेकर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा सबसे समृद्ध है। महिला संत पूर्णानंद गिरी बताती हैं कि उनके अखाड़े में 6 हजार से अधिक महिला संयासिनी हैं। पुरुषों की तरह मात्र मातृ शक्ति भी संन्यास धारण कर हिन्दू सनातन धर्म की पताका को दुनिया भर के कोने कोने में फहरा रही है।
पूर्णा गिरी बताती है कि महंत आराधना गिरी जी की अगुवाई में यह सह अखाड़ा भी तेजी से अपनी सदस्य संख्या बढ़ा रहा है। धर्म ध्वजा में श्री महंत पूजा पुरी, साध्वी उमागिरी, श्री महंत लक्ष्मी सरस्वती ,साध्वी प्रेमानंद सरस्वती ,साध्वी अर्चनागिरी ,साध्वी शैलजा भी शामिल हुई हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!