×

Prayagraj News: मेगा टॉपर्स मीट 2025 का भव्य आयोजन, सफलता के सितारों का हुआ सम्मान

Prayagraj News: SSC CGL 2024 में चयनित 62 से अधिक अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में प्रयागराज सहित आसपास के जिलों से हजारों प्रतियोगी छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिन्होंने न केवल अपने सीनियर्स की सफलता को देखा बल्कि उसमें प्रेरणा भी ली।

Syed Raza
Published on: 21 April 2025 4:18 PM IST
Prayagraj News
X

Prayagraj News (Image From Social Media)

Prayagraj News: प्रयागराज की धरती पर चयन की प्रतिष्ठा और मेहनत की मिसाल बने "मेगा टॉपर्स मीट 2025" का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में SSC CGL 2024 में चयनित 62 से अधिक अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में प्रयागराज सहित आसपास के जिलों से हजारों प्रतियोगी छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिन्होंने न केवल अपने सीनियर्स की सफलता को देखा बल्कि उसमें प्रेरणा भी ली। इस अवसर पर शिक्षा जगत से जुड़े विशिष्ट अतिथियों, वरिष्ठ शिक्षकों, समाजसेवियों और पत्रकारों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में पत्रकारिता के क्षेत्र में सैय्यद आकिब रज़ा, अमित गुप्ता और अंकित उपाध्याय को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य प्रेरणा, प्रोत्साहन और सकारात्मक प्रतियोगी माहौल का निर्माण, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खुले दिल से सराहा।इस कार्यक्रम का आयोजन "सेलेक्शन किंग, श्रीकांत सिंह" के मार्गदर्शन में 'दि टॉपर्स सर्कल' कोचिंग द्वारा किया गया, जिसमें SSC CGL 2024 में चयनित 62 से अधिक अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रयागराज के पूर्व आईजी और विश्व हिंदू परिषद के काशी प्रांत के अध्यक्ष के पी सिंह रहे।


प्रयागराज, जो कि शिक्षा नगरी के रूप में देशभर में जाना जाता है, के लिए यह गौरव का विषय है कि यहां से इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी भारत सरकार के केंद्रीय पदों पर चयनित होकर देश सेवा के लिए अग्रसर हो रहे हैं।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story