Prayagraj News: विकास की मुख्य धारा से जुड़ चुका है नैनी क्षेत्र: नन्दी

Prayagraj News: मंत्री नन्दी ने कहा कि नैनी क्षेत्र विकास की मुख्य धारा से जुड़ चुका है। महाकुंभ के दौरान यह सिद्ध हुआ। संगम क्षेत्र से सटा इलाका होने के कारण करोड़ों लोगों का आगमन हुआ। लेकिन मूलभूत सुविधाओं को लेकर कहीं कोई दिक्कत नहीं हुई।

Syed Raza
Published on: 13 April 2025 3:05 PM
Minister Nandi meets people, hears problems, gives instructions to officials
X

मंत्री नन्दी ने लोगों से मुलाकात कर सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश (Photo- Social Media)

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने रविवार को नैनी इलाके में 126.60 लाख रुपए से निर्मित विभिन्न सड़कों एवं गलियों के मार्ग निर्माण का लोकार्पण किया। मंत्री नन्दी ने कहा कि नैनी क्षेत्र विकास की मुख्य धारा से जुड़ चुका है। महाकुंभ के दौरान यह सिद्ध हुआ। संगम क्षेत्र से सटा इलाका होने के कारण करोड़ों लोगों का आगमन हुआ। लेकिन मूलभूत सुविधाओं को लेकर कहीं कोई दिक्कत नहीं हुई।

विकास की मुख्य धारा से जुड़ चुका है नैनी क्षेत्र: नन्दी

मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रयागराज महानगर का विभिन्न अंग होने के बाद भी नैनी का नया व पुराना इलाका पिछली सरकारों में काफी पिछड़ा हुआ था, लेकिन योगी सरकार में लगातार कराए जा रहे विकास कार्यों की वजह से नैनी इलाके का नक्शा ही बदल गया है। सड़क, बिजली, पानी, नाली, खड़ंजा के साथ ही डिवाइडर व रोड लाइट आदि पर अब तक अरबों रूपये खर्च किए जा रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने रविवार को नैनी खरकौनी इलेक्ट्रिक बस स्टैंड गेट नंबर 2 के सामने राकेश कुमार के घर से रमेश चंद्र द्विवेदी के घर होते हुए जमुना देवी मलिक से राजेश शुक्ला के घर तक रोड एवं नाली निर्माण कार्य 12.09 लाख, नैनी दुबे तालाब में सुरेश यादव के घर से राजू यादव के घर तक रोड का निर्माण 4.25 लाख, नैनी दुबे तालाब में जनकधारी के घर से राजन मिस्त्री के घर तक रोड का निर्माण कार्य 4.65 लाख, नैनी खरकौनी में जान्हवी पूरम में चंदन शुक्ला के घर से सुशील मिश्रा के घर होकर ज्ञानेंद्र सिंह के घर तक रोड एवं नाली का निर्माण कार्य 24.75 लाख, नैनी खरकौनी में जान्हवी पुरम में आद्या पटेल के घर से सुशील शुक्ला के घर होते हुए प्रमोद मिश्रा के घर तक रोड एवं नाली निर्माण 24.75 लाख, नैनी अम्बेडकर नगर की समस्त आंतरिक गलियों का निर्माण 25.50 लाख, नैनी काजीपुर रोड गांधी नगर में रंगलाल के मकान से कमलाकांत पाण्डेय के मकान तक रोड निर्माण कार्य 22.50 लाख, नैनी काजीपुर मुख्यमार्ग पर सांई सीमेंट की दुकान से तीर्थ प्रकाश तिवारी के घर होकर के वंशराज पाण्डेय के घर से रजत दुबे के घर तक रोड का निर्माण 8.20 लाख का लोकार्पण किया।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष नैनी रजत दुबे, सेक्टर संयोजक चंद्रभान कुशवाहा, पार्षद रणविजय सिंह, सेक्टर संयोजक रश्मी भारतीया, अभिषेक आर्या, महेश कुमार, आकाश भारतीय, प्रेम नारायण, पार्षद अनूप पासी, दिलीप जायसवाल एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story