×

Prayagraj News: पटरी पर आ रही थी कश्मीर की आर्थिक व्यवस्था, देश के दुश्मनों को रास नहीं आया, पीड़ितों को न्याय जरूर मिलेगा

Prayagraj News: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'आज हर भारतीय का खून खौल रहा है। कश्मीर में शांति लौट रही थी, स्कूल-कॉलेज चल रहे थे, पर्यटक बढ़ रहे थे, कमाई बढ़ रही थी, देश के दुश्मनों को ये रास नहीं आया।

Syed Raza
Published on: 27 April 2025 10:01 PM IST
Minister Nanda Gopal Gupta Nandi says justice will victims of Pahalgam attack News in hindi
X

मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा- 'पहलगाम हमले के पीड़ितों को न्याय जरूर मिलेगा' (Photo- Social Media)

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने आज अपने प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के चौक मंडल में बूथ संख्या 15 पर शनिदेव मंदिर के पास अतरसुइया में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी "मन की बात" कार्यक्रम को सुना।

पीड़ितों को न्याय जरूर मिलेगा

मंत्री नन्दी ने कहा कि 'मन की बात कार्यक्रम के शुरुआत में ही प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पुनः एक बार फिर पूरे राष्ट्र को आश्वस्त किया कि पहलगाम हमले के पीड़ितों को न्याय जरूर मिलेगा।


यह भावना सिर्फ प्रधानमंत्री की ही नहीं, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों की भी है कि आतंक के खिलाफ कठोर प्रहार किया जाए। प्रधानमंत्री ने देश को एकजुटता का और पाकिस्तान को अंजाम भुगतने का संदेश मन की बात में दिया।

देश के दुश्मनों को ये रास नहीं आया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'आज हर भारतीय का खून खौल रहा है। कश्मीर में शांति लौट रही थी, स्कूल-कॉलेज चल रहे थे, पर्यटक बढ़ रहे थे, कमाई बढ़ रही थी, देश के दुश्मनों को ये रास नहीं आया, हमारी एकता ही आतंक के खिलाफ लड़ाई का आधार बनेगी। आदरणीय प्रधानमंत्री ने आज पूरे देश को भरोसा दिलाया कि पहलगाम के पीड़ितों को न्याय मिलकर रहेगा, कठोरतम जवाब दिया जाएगा'। #MannKiBaat कार्यक्रम देश को एक सूत्र में पिरोकर सभी देशवासियों की अपनी मातृभूमि के प्रति समर्पण, सम्मान और स्नेह को राष्ट्रव्यापी स्वरूप प्रदान करता है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story