×

School Closed: यूपी के इस जिले में 13 दिसंबर को बंद रहेंगे स्कूल, जानें क्यों हुआ ये फैसला

School Closed: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनपद आगमन के मद्देनजर ट्रैफिक डायर्जन किया जाएगा। जिसके चलते बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को स्कूल पहुंचने में देरी हो सकती है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 12 Dec 2024 6:44 PM IST (Updated on: 12 Dec 2024 6:52 PM IST)
school closed
X

प्रयागराज में 13 दिसंबर को 10वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद (न्यूजट्रैक)

School Closed: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में शुक्रवार (13 दिसंबर) को कक्षा दस तक के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा। जिले भर में यह अवकाश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर किया गया है। गुरूवार को प्रयागराज जनपद के सभी विद्यालयों में अवकाश के संबंध में बीएसए और डीआईओएस ने आदेश जारी किया है।

जारी किये गये आदेश के मुताबिक यह अवकाश जनपद के सभी सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनपद आगमन के मद्देनजर ट्रैफिक डायर्जन किया जाएगा। जिसके चलते बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को स्कूल पहुंचने में देरी हो सकती है। इसी के मद्देनजर स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश देने का निर्णय किया गया है। लेकिन अवकाश के दौरान सभी विद्यालायों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित हो सकेंगी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने जारी किये गये आदेश में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज दौरे के चलते यातायात डायवर्जन किया जा रहा है। जिसके चलते परिषदीय, मान्यता प्राप्त, अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल और समस्त बोर्डों के अंग्रेजी और हिंदी माध्यम से संचालित कक्षा एक से लेकर आठ तक के विद्यालयों में ऑफलाइन शिक्षण कार्य शुक्रवार (13 दिसंबर) को स्थगित रहेगा। शुक्रवार को अवकाश के दौरान सभी विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा सकेंगी। सभी सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों में इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

पीएम मोदी के दौरे से पहले सीएम योगी पहुंचे प्रयागराज

महाकुम्भ 2025 के लिए हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करने शुक्रवार को प्रयागराज आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरूवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने महाकुम्भ नगर में चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान वह संगम नोज भी पहुंचे जहां पीएम मोदी शुक्रवार को पूजन अर्चन करेंगे। उन्होंने यहां पीएम मोदी के भ्रमण की पूरी रूपरेखा को समझा और बिना बाधा कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किए। यही नहीं, सीएम योगी ने मेला क्षेत्र में अस्थायी अस्पताल, अक्षय वट, सरस्वती कूप, लेटे हनुमान मंदिर पहुंचकर वहां भी तैयारियों का जायजा लिया।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story