×

Prayagraj News: करछना सर्कल में एक ही रात में हुए दो वारदात, तीन लोगों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

Prayagraj News: अपराध बेकाबू है, करछना थाना क्षेत्र में लगातार हत्याएं हो रही हैं। कहीं लोगों को जिंदा जलाना तो कहीं लोगों की हत्या कर शवों को घर के बाहर फेंकना आम बात होती जा रही है।

Syed Raza
Published on: 22 April 2025 3:14 PM IST
Prayagraj News: करछना सर्कल में एक ही रात में हुए दो वारदात, तीन लोगों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
X

करछना सर्कल में एक ही रात में हुए दो वारदात, तीन लोगों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल (Photo: Social Media)

Prayagraj News: अपराध बेकाबू है, करछना थाना क्षेत्र में लगातार हत्याएं हो रही हैं। कहीं लोगों को जिंदा जलाना तो कहीं लोगों की हत्या कर शवों को घर के बाहर फेंकना आम बात होती जा रही है। अपराधियों पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं है। घटना करछना थाना क्षेत्र के देवरी कला की है जहां देर रात मनोज सिंह नामक 45 वर्षीय युवक की हत्या का मामला सामने आया है। गांव के दबंगों ने युवक को उसके घर से अगवा किया और हत्या के बाद शव को घर के बाहर फेंक कर भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है। एसीपी करछना वरुण कुमार ने बताया कि भाई घनश्याम मिश्रा की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

कैसे हुआ हादसा

प्रयागराज के औद्योगिक थाना क्षेत्र के रामपुर चौकी अंतर्गत एक शराबी पिकअप चालक ने बगीचे में सो रहे सपेरे को रौंद दिया। इससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि बारा थाना क्षेत्र के लोहगरा कपारी गांव निवासी बिरजू नाथ उम्र 25 वर्ष अपनी पत्नी सपना देवी और 6 वर्षीय बेटी दीपसना के साथ खुले मैदान में सो रहे थे और उनके गोत्र के अन्य लोग पास में ही सो रहे थे। रात करीब 11:30 बजे खेत के दूसरी तरफ से एक पिकअप आई और वहां सो रहे संदीप बैजनाथ को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आवाज सुनकर लोग जाग गए और चालक को ललकारा, जिसके बाद चालक ने काफी तेज गति से वाहन लेकर भागने की कोशिश की, इस दौरान उसने बिरजू नाथ, सपना देवी और उनकी बेटी को रौंद दिया। इस पूरी घटना में बिरजू नाथ और उनकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सपना देवी को बुरी तरह घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story