राष्ट्रपति को लल्ला कहने वाली अम्मा से सुने रामनाथ की कहानी

Gagan D Mishra
Published on: 17 Sept 2017 7:07 PM IST
राष्ट्रपति को लल्ला कहने वाली अम्मा से सुने रामनाथ की कहानी
X

कानपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बड़ी भाभी जिन्हें वह अम्मा कह कर पुकारते है l एक पार्क में वृक्ष रोपण के कार्यक्रम में कानपुर आई थी लेकिन सबसे हैरानी की बात यह रही कि उनके परिवार को किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था का कोई इंतजाम नही था l जबकि डीआईजी और एडीजी को भी कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी l बीते 15 सितम्बर को राष्ट्रपति स्वच्छता ही सेवा अभियान के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए कानपुर आये थे l अम्मा ने जब अपने लल्ला को देखा तो देख कर उनकी आँखों में आसू भर आये और गले लगा लिया था l

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द्र की बड़ी भाभी विद्यावती जिन्हें वह बचपन से अम्मा कह कर पुकारते थे l राष्ट्रपति जब ढाई साल के थे तब उनके घर पर आग लग गई थी l इस हादसे में उनकी माँ फूल मति का निधन हो गया था l माँ के निधन के बाद से महामहिम का पालन पोषण विद्यावती ने ही किया था l जब से उन्होंने होश संभाला था तब वह उन्हें अम्मा कह कर ही पुकारते थे l

बिधनू थाना क्षेत्र स्थित स्वर्ण जयंती विहार में एक पार्क के सुन्दरीकरण के मौके पर वृक्षा रोपण के कार्यक्रम में डॉ प्रमोद कुमार वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में विद्यावती को बुलाया था l इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ प्रमोद वर्मा ने महामहिम राष्ट्रपति के परिवार की सुरक्षा के लिए एडीजी और डीआईजी से मांग की थी l लेकिन उनके परिवार को किसी भी प्रकार की सुरक्षा मुहैया नही कराई गई l महामहिम की भाभी झींझक से अपनी दोनों बेटियों के साथ आई और कार्यक्रम में शिरकत की और चली गई l लेकिन इस मौके पर एक सिपाही तक नही पंहुचा l

इस मौके महामहिम की भाभी विद्यावती ने बताया कि लल्ला जब बीते शुक्रवार को कानपुर आये थे तो लल्ला को देख कर आंखे भर आई थी l लल्ला ने अम्मा कह कर गले से लगा लिया हमने लल्ला के सिर पर हाथ फेरा और पूछा लल्ला सब ठीक है तो लल्ला ने कहा हा अम्मा l इसके बाद लल्ला बोले अम्मा तुम आगे चलो तो हमने कहा नही लल्ला अब तुम आगे चलो l

उन्होंने बताया कि लल्ला जब छोटे थे तो अपने हाथ से लल्ला को खाना खिलाया है l उनको बचपन में पढाया लिखाया है और और सैतानी करने पर पीटा भी है l लल्ला हमार पढाई लिखाई में बहुत अच्छा था कुछ कर गुजरने की क्षमता शुरुआत से ही थी l हमारो लल्ला बहुत सब का दुलारा था l

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!