राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखपुर पहुंचे,सीएम योगी ने किया स्वागत

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को गोरखपुर पहुंचे। वह सोमवार को आयोजित होने वाले महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक समारोह के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

Aditya Mishra
Published on: 9 Dec 2018 8:42 PM IST
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखपुर पहुंचे,सीएम योगी ने किया स्वागत
X

गोरखपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को गोरखपुर पहुंचे। वह सोमवार को आयोजित होने वाले महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक समारोह के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। रविवार को उन्होंने सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया।

शाम 4 बजकर 55 मिनट पर विशेष विमान से गोरखपुर वायुसेना केंद्र पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री शिवप्रताप शुक्ल, महापौर सीताराम जायसवाल और महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति का स्वागत किया।

ये भी पढ़ें...‘ नागरिक लोकतंत्र को शक्ति देता है’ राष्ट्रपति कोविंद का राष्ट्र के नाम संदेश

राष्ट्रपति का काफिला शाम 5 बजकर 5 मिनट पर सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गया। राज्यपाल रामनाईक भी राष्ट्रपति के साथ ही दिल्ली से गोरखपुर पहुंचे। राष्ट्रपति ने सायं काल सर्किट हाउस में कुछ वरिष्ठ भाजपा नेताओं और शहर के गणमान्य नागरिकों से मुलाकात की।

सायं सात बजे से आठ बजे तक गीता प्रेस के ट्रस्टी व शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपतियों से भी मुलाकात की। गीता प्रेस के ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल, देवीदयाल अग्रवाल, ईश्वर प्रसाद पटवारी, माधव प्रसाद जालान, लालमणि तिवारी ने राष्ट्रपति को गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित साधक संजीवनी पुस्तक भेंट की।

रात्रि आठ बजे राष्ट्रपति गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए। जहां उन्होंने लाइट एंड साउंड शो में भगवान राम का गुरूगोरक्षनाथ से शिक्षा लेने के प्रसंग के अलावा रूक्मिणि विवाह, हनुमान के विभिन्न रूपों का दर्शन किया।

सुबह साढ़े नौ बजे से गोरखनाथ मंदिर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक समारोह की शुरुआत होगी। कार्यक्रम में राष्ट्रपति विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगे।

ये भी पढ़ें...नीरव-माल्या जैसे भगोड़े की अब खैर नहीं, राष्ट्रपति कोविंद ने दी इस विधेयक को मंजूरी

राष्टपति का सोमवार का मिनट टू मिनट प्रोग्राम

राष्ट्रपति सोमवार को सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां प्रातः 10 बजकर 03 मिनट पर राष्ट्रगान में शामिल होंगे। इसके बाद वे महंत दिग्विजयनाथ व राष्ट्रसंत अवेद्यनाथ को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

10 बजकर 09 मिनट पर सरस्वती वंदना तथा 10 बजकर 13 मिनट पर शिक्षा परिषद का कुलगीत आयोजित होगा। 10 बजकर 17 मिनट पर उन्हें स्मृति चिन्ह दिया जाएगा।

10 बजकर 20 मिनट पर वे छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे। 10 बजकर 30 मिनट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन होगा। फिर 10 बजकर 40 मिनट पर राज्यपाल रामनाइक का संबोधन होगा।

10 बजकर 48 मिनट पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। 10 बजकर 58 मिनट पर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। तत्पश्चात 11 बजे राष्ट्रपति एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।

ये भी पढ़ें...ऐसे हुआ राष्ट्रपति कोविंद का सम्मान, कुर्सी पर बैठे रहे कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!