TRENDING TAGS :
स्कूलों में कृमि मुक्ति दिवस पर हादसा, पेट के कीड़े मारने वाली दवा खाकर तीन दर्जन बच्चे बीमार
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर प्राथमिक से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि नियंत्रक दवा खिलाई गई थी। दवा खाने के बाद फरह कस्बे के नगला चन्द्रभान के गुलाब मैमोरियल स्कूल में करीब 3 दर्जन बच्चों की तबियत खराब हो गई।

मथुरा: पेट के कीड़े मारने के लिए मंगलवार को जिले भर में खिलाई गई कृमि नियंत्रक दवाओं ने जिले में हडकंप मचा दिया। अलग-अलग स्थानों पर लगभग पांच दर्जन से ज्यादा बच्चों की तबियत बिगड़ गई है। बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो विकास खंडों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सबसे ज्यादा बच्चे फरह व चैमुंहा में बीमार हुए हैं। दोनों ही विकास खण्डों के सीएचसी फुल हो गए हैं।
दवा खाकर बीमार
-मंगलवार को पूरे जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर प्राथमिक से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि नियंत्रक दवा खिलाई गई थी।
-दवा खाने के बाद फरह कस्बे के नगला चन्द्रभान के गुलाब मैमोरियल स्कूल में करीब 3 दर्जन बच्चों की तबियत खराब हो गई।
-बच्चों की हालत बिगड़ती देख स्टाफ ने बच्चों को फौरन अस्पताल पहुंचाया, जहां अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
-इन सभी बच्चों को 108 एंबुलेंस के जरिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।
-दवा खाने के बाद बच्चों ने चक्कर, पेट दर्द और उल्टियों की शिकायत की। कुछ बच्चे बेहोश हो गये।
-इस घटना से प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हडकंप मच गया।
-स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें बच्चों के उपचार के लिए लगाई गई हैं।
-सीएमओ डा. आरके नैय्यर ने बताया कि बच्चों की हालत पर नजर रखी जा रही और विभाग हर स्थिति से निपटने को तैयार है।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...





AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!

