प्रधानमंत्री मोदी के 56 इंच सीना का कमाल है सर्जिकल स्ट्राइक: धर्मपाल सिंह

Dharmendra kumar
Published on: 26 Nov 2018 7:42 PM IST
प्रधानमंत्री मोदी के 56 इंच सीना का कमाल है सर्जिकल स्ट्राइक: धर्मपाल सिंह
X

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं गोरखपुर के प्रभारी धर्मपाल सिंह सोमवार को शहर पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा गोरखनाथ के दर्शन किए और इसके साथ ही विकास कार्यों समेत कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक मोदी के 56 इंच के सीना का ही कमाल है।

यह भी पढ़ें.....प्रियंका चोपड़ा की शादी में पीएम मोदी को न्योता, इधर परिणीति ने निक से रखी ये डिमांड

देश की सुरक्षा और विकास सरकार की प्राथिमकता गोरखपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने प्रेस कांफेंस की। उन्होंने अपने प्रेस कांफ्रेंस में सरकार की दो प्राथमिकता गिनाईं। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा और विकास सरकार की प्रथामिकता है जिस पर हमने चर्चा की। धर्मपाल सिंह ने कहा कि कुछ बिंदुओं पर विशेष रूप से फोकस किया गया है जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, उद्योग और सिंचाई इत्यादि शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि जिला अधिकारी और सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में बुलाया गया था। कुछ निर्माण कार्य 6 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। सिंचाई सुरक्षा, पर्यटन, सांस्कृति धरोहर के गोरखपुर अग्रणी दिखाई दे जिसे लेकर निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें.....मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- मुकाबले का दम नहीं इसलिए मां को दे रहे गालियां

जिलाधिकारी समय से कराएंगे किसानों का भुगतान धर्मपाल सिंह ने कहा कि गोरखपुर का किसान किसी भी धान क्रय केंद्र पर अपना अनाज दे सकता है। उसका कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है और किसानों का कोई शोषण नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सैकड़ों धान केंद्र बनावा देंगे और इसको लेकर जिला अधिकारी को निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी सबकुछ देख रहे हैं वह भुगतान भी समय से कराएंगे।

धर्मपाल सिंह ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री योगी जी का आभारी हूं। अभी तक हम कल्पना करते थे कि हमारा प्रदेश कभी हरियाणा और पंजाब की तरह हो पाएगा। उन्होंने कहा कि कृषि के मामले में अब हरियाणा पहले नंबर पर है, पंजाब दूसरे नंबर और उत्तर प्रदेश तीसरे नंबर है। उन्होंने कहा कि खाद्य और सिचाई की प्रबंध हमने किया है जिसकी वजह से आज रेटिंग में हम यहां है।

यह भी पढ़ें.....यूपी: पीएम मोदी से प्रभावित होकर इस गांव के लोगों ने बदल दी इज्जतघरों की तस्वीर

मोदी के 56 इंच सीना का कमाल है सर्जिकल स्ट्राइक 26/11 के सवाल पर धर्मपाल ने कहा हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार में क्या किया, नंबर 1 नोटबंदी, दो जीएसटी और नंबर 3 सर्जिकल स्ट्राइक पर काम किया। इसलिए आतंकी सीमा पार मारे जा रहे हैं और वे देश में घुस नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक प्रधानमंत्री के 56 इंच के सीना का ही कमाल है। नरेंद्र मोदी जी के होने पर ही आतंकवाद पर पूरी तरह से नियंत्रण लग चुका है।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!