गोरखपुर जेल में बवाल: कैदियों ने डिप्टी जेलर समेत चार को पीटा, हुआ पथराव

पिटाई की खबर मिलते ही डीएम-एसएसपी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हैं। वर्तमान में हालात बेकाबू हो चुके हैं, कैदी ऊपर पेड़ पर चढ़कर ईंट पत्थर चला रहे हैं। हालांकि पुलिस ने मोर्चा संभल लिया है, और हालात काबू करने में लगी है।

Shivakant Shukla
Published on: 30 July 2023 11:03 PM IST
गोरखपुर जेल में बवाल: कैदियों ने डिप्टी जेलर समेत चार को पीटा, हुआ पथराव
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर से बड़ी खबर आ रही है। यहां जिला जेल में पुलिस पूछताछ के दौरान एक कैदी की पिटाई करने का आरोप लगाते हुए आज सुबह कैदियों ने जेल में जमकर हंगामा किया। साथ ही डिप्टी जेलर समेत चार सिपाहियों की बुरी तरह से पिटाई कर दी।

ये भी पढ़ें—यात्रीगण कृपया ध्यान दें: अब से ट्रेन में फ्री में करिए सफर, यहां जानिए कैसे

जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही डीएम-एसएसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। हालात नियंत्रण से बाहर बताए जा रहे हैं, जेल के अंदर ईंट पत्थर भी चल रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि गुरुवार को सीओ क्राइम वीर सिंह जेल में बंद कुछ कैदियों से पूछताछ करने आए थे। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने एक कैदी की पिटाई भी की थी। इस बात पर रात में ही कैदी भड़क गए, सुबह 6:00 बजे सभी कैदी एकजुट हो गए और निरीक्षण पर आए डिप्टी जेलर प्रभात पांडे, सिपाही अजय सिंह समेत चार लोगों को जमकर पीटा, जिसमें सभी बुरी तरह घायल हो गए।

ये भी पढ़ें— शीला दीक्षित के बेटे का सनसनीखेज खुलासा, इस बड़े कांग्रेस नेता ने ले ली मां की जान

पिटाई की खबर मिलते ही डीएम-एसएसपी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हैं। वर्तमान में हालात बेकाबू हो चुके हैं, कैदी ऊपर पेड़ पर चढ़कर ईंट पत्थर चला रहे हैं। हालांकि पुलिस ने मोर्चा संभल लिया है, और हालात काबू करने में लगी है।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!