TRENDING TAGS :
पुलिस की आंख में मिर्च झोंक कर आधा दर्जन कैदी फरार, पेशी के बाद किया हमला
पेशी के बाद जब पुलिसकर्मी बंदियो को वाहन में चढ़ा रहे थे तभी अचानक बंदियों ने पुलिसकर्मियों पर मिर्च पाउडर से हमला कर दिया। यह वारदात अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट के बाहर हुई। पुलिसवाले संभल पाते उससे पहले ही आधा दर्जन बंदी उनसे हाथ छुड़ाकर भाग गए।
बुलंदशहर: अनूपशहर कोर्ट में पेशी पर आये आधा दर्जन कैदी पुलिसवालों की आंखों में मिर्च झोंककर फरार हो गए हैं। मिर्च अटैक के शिकार एक पुलिसकर्मी ने करीब 2 किलोमीटर की दौड़ लगा कर एक बंदी को राहगीरों की मदद से दबोच लिया। बाकी 5 फरार कैदियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
मिर्च अटैक
-जिला जेल से बंदी वाहन में 9 कैदियों को पेशी पर अनूपशहर कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था।
-पेशी के बाद जब पुलिसकर्मी बंदियो को वाहन में चढ़ा रहे थे तभी अचानक बंदियों ने पुलिसकर्मियों पर मिर्च पाउडर से हमला कर दिया।
-यह वारदात अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट के बाहर की है।
-पुलिसवाले संभल पाते उससे पहले ही आधा दर्जन बंदी उनसे हाथ छुड़ाकर भाग गए।
एक को दबोचा
-मिर्ची अटैक के बाद भी एक पुलिसकर्मी ने एक बंदी के पीछे दौड़ लगा दी। 2 किलोमीटर दूर स्थानीय लोगों की मदद से उसने राजेश उर्फ जंगलिया नाम के कैदी को दबोच लिया।
-लेकिन 5 कैदी रूपेन्द्र उर्फ पैना, अजय, टीटू, राजेश, रवि उर्फ रवेन्द्र पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है।
-फरार कैदियों में 2 कैदी छतारी, 2 पहासू एक रामघाट और एक अहार थाना क्षेत्र का है।
-फरार कैदियों के खिलाफ हत्या, चोरी और लूट जैसे संगीन मामले दर्ज हैं।
-वारदात के बाद एसपी देहात समेत कई पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए।
-मिर्च अटैक से घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!