UP News: यूपी के इन जिलों में नेशनल हेराल्ड में किए गए घोटाले के विरुद्ध हुआ विरोध प्रदर्शन, कांग्रेस नेताओं के फूंके गए पुतले

UP News: कांग्रेस पार्टी की सोनिया गांधी और राहुल गांधी द्वारा नेशनल हेराल्ड में किए गए घोटाले के विरुद्ध उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ और मुरादाबाद में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 17 April 2025 10:39 PM IST
Protest against the scam in National Herald, effigies of Congress leaders burnt
X

नेशनल हेराल्ड में किए गए घोटाले के विरुद्ध हुआ विरोध प्रदर्शन, कांग्रेस नेताओं के फूंके गए पुतले (Photo- Social Media)

UP News: कांग्रेस पार्टी की सोनिया गांधी और राहुल गांधी द्वारा नेशनल हेराल्ड में किए गए घोटाले के विरुद्ध उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ और मुरादाबाद में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रतापगढ़ जनपद के भरत चौक घंटा घर तक बैनर और प्ले कार्ड हाथों में लेकर पैदल मार्च निकाला गया और अंत में पुतला दहन किया गया। वहीं मुरादाबाद के थाना मंझोला लाइन पार प्रकाश नगर चौराहा पर भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ताओं ने नेशनल हेराल्ड घोटाले के विरुद्ध राहुल गांधी और सोनिया गांधी का पुतला फूंका गया।

बता दें कि प्रतापगढ़ जिले भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंशुमान सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यालय बाबागंज प्रतापगढ़ से पैदल मार्च करते हुए सोनिया गांधी और राहुल गांधी द्वारा नेशनल हेराल्ड में किए गए घोटाले के विरुद्ध में विरोध प्रदर्शन भरत चौक घंटा घर तक किया गया और इन दोनों का पुतला दहन किया गया। बैनर और प्ले कार्ड हाथों में लेकर पैदल मार्च निकाला गया।

युवाओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अंशुमान सिंह ने कहा कि परिवर्तन निदेशालय (ईडी ) ने (AJL/यंग इंडिया मनी लांड्रिंग) केस में 15 अप्रैल 2025 को (PMAL) के तहत चार्जशीट दाखिल किया जिसमें आरोपियों में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा, सुमन दुबे, का नाम शामिल है 11 अप्रैल 2025 को (ED ) ने कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के दौरान कुर्क 661 करोड रुपए की अचल संपत्ति को कब्जे में लेगी (ED ) ने कांग्रेस के बड़े नेताओं से लंबी पूछताछ की थी जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे से 7 घंटे राहुल गांधी से 50 घंटे सोनिया गांधी से 12 घंटे पूछताछ की थी

नेहरू जी इसका गठन किया किए थे (AJL ) के अंतर्गत अंग्रेजी में नेशनल हेराल्ड, हिंदी में नवजीवन, व उर्दू में कौमी आवाज समाचार पत्र प्रकाशित किए जाते थे।

(AJL) को कई शहरों में सरकारी जमीन को सस्ते दामों में दे दिया गया था बाद में यह कंपनी समाचार पत्र का संपादन बंद कर प्रॉपर्टी के व्यवसाय में अपना कदम रखा और 2000 की कंपनी बनी बाद में 50 लाख रुपए में सोनिया गांधी राहुल गांधी ने इस कंपनी को खरीद लिया सोनिया गांधी राहुल गांधी ने ऐसी कंपनी बनाई जिसका मकसद कारोबार करना नहीं था (AJL) को खरीद कर 2000 करोड रुपए की संपत्ति को अपने नाम पर करना चाहते थे।

वर्ष 2011 में इसलिए कांग्रेस पार्टी ने यंग इंडिया लिमिटेड बनाकर हजारों करोड़ों की राष्ट्रीय संपत्ति को हड़प ली कांग्रेस सरकार हमेशा देश लूटने का कार्य किया है जब उनके नेता पूरी तरह से फंस चुके हैं तो कांग्रेसी बौखला गए और देशभर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं अब इनको नहीं पता है देश की जनता जाग चुकी है इनके झूठ और फरेब को जान चुकी है पूरा कांग्रेसी कुनबा जेल जाने के लिए तैयार रहे।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा रुचि केसरवानी, मनप्रीत कौर, ज्योति पटेल, सोनी सिंह,जिला महामंत्री नीतीश श्रीवास्तव, सुजीत पांडेय, जिला कोषाध्यक्ष अभिषेक सिंह, विकल पांडेय, शैलेश मिश्रा, राहुल मौर्य मदनपाल, प्रदीप सिंह ,नीरज अग्रहरि ,रमेश पटेल, चंद्र प्रताप, मनोज यादव, यंग देव शर्मा, विनय सिंह दिवाकर तिवारी ऋषभ ओझा राहुल मौर्य पंकज दुबे सुमन गुप्ता धर्मेंद्र प्रजापति बालाजी ओझा गुरु शुक्ला अंजनी दुबे चंदन मौजूद रहे।

रिपोर्ट-संजय पाल, प्रतापगढ़

मुरादाबाद में फूंके गए राहुल गांधी और सोनिया गांधी के पुतले

वहीं जनपद मुरादाबाद में आज गुरुवार को 7.30 बजे के लगभग बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गाँधी और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का मुरादाबाद भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारीओ ने पुतला फूंका इस दौरान भारी संख्या में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

करोड़ों रुपए के नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस पार्टी के पूर्व में के ही घोटाले हुए हैं, उसी के विरोध में आज गुरुवार को पुतला दहन के कार्यक्रम रखें गए हैं। कोंग्रेस वक्ताओं ने कहा कि भारत देश को इन कांग्रेसी देश द्रोहियों से खतरा है।

कांग्रेस ने 70 साल राज किया और देश का जनता का पैसा जम कर लूटा। खास कर हिंदुओं को लूटा और हिंदुओं का पैसा मुस्लिम समुदाय को बढ़ावा देने में इस्तेमाल किया। कांग्रेस ने भारत को लूटा है नेशनल हेराल्ड केस तो एक बानगी है और अभी कई केस खुलने चाहिए।

रिपोर्ट-सुधीर गोयल, मुरादाबाद

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story