TRENDING TAGS :
DM जुहेर बिन सगीर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन, सपा नेता के साथ मिलकर भ्रष्टाचार के लग रहे आरोप
मुरादाबाद: जिले के डीएम जुहेर बिन सगीर भ्रष्टाचार के मामले में फंसते नज़र आ रहे हैं। बुधवार (19 अप्रैल) को शहर के लोग डीएम के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। उनका आरोप था कि डीएम जुहेर बिन सगीर जिले में पिछले कई सालों से जमे हैं। इस दौरान इन्होंने सरकारी विभागों में जमकर भ्रष्टाचार किया। वहीं सरकारी योजनाओं में भी डीएम ने सरकारी योजनाओं में भी जमकर पैसा खाया है।
सैकड़ों की भीड़ ने डीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गुस्साई भीड़ जबरन कमिश्नर के कार्यालय में घुस गई। जहां लोगों ने जमकर हंगामा किया। स्थानीय निवासियों ने डीएम के खिलाफ सीएम योगी के नाम एक ज्ञापन कमिश्नर को सौंपा।
डीएम और सपा के लोगों का टूटे गठबंधन
एक प्रदर्शनकारी दुष्यंत राज चौधरी का कहना है कि 'डीएम ने स्थानीय विधायक और उसके बेटे जो समाजवादी पार्टी का महासचिव है, के साथ मिलकर दलाली का खेल चला रखा है। डीएम ने इन्हें फायदा पहुंचाने के लिए अवैध आवंटन भी किए हैं। यहां हर ओर भ्रष्टाचार व्याप्त है।'
इन्होंने भ्रष्टाचार की अति कर दी
वहीं एक अन्य प्रदर्शनकारी सुनील सिंह ने कहा, कि 'करप्शन का आलम ये है कि राशन डीलरों तक से पैसे बंटोरे जा रहे हैं। इस कारण जनता को तेल, चीनी सहित अन्य राशन की चीजें नहीं मिल पा रही। इन्होंने भ्रष्टाचार की अति कर दी है। हम उसके खिलाफ ज्ञापन देने आए थे।'
डीएम को स्थानांतरण नहीं दंड मिले
प्रदर्शनकारियों का कहना है, कि 'हमारी मांग है कि एसडीएम, डीएम और समाजवादी पार्टी का जो खेमा काम कर रहा है वो टूटना चाहिए। जनता को न्याय मिलना चाहिए। सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। ये लोग दलाली कर आम आदमी तक पहुंचने वाला लाभ बीच में ही खा जाते हैं। डीएम को स्थानांतरण नहीं बल्कि दंड मिलना चाहिए।'
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!