Basti News: श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलटी, कार- ट्रैक्टर टक्कर के बाद हुए हादसे में दर्जन भर गंभीर

Basti News: मंगलवार को रात में अयोध्या से वापस आते समय रामजानकी मार्ग राज पब्लिक स्कूल खुशहालगंज के पास पहुंचे ही थे की सामने से आ रहे कार सवार व टैक्टर ट्राली की आमने सामने टक्कर हो गई।

Amril Lal
Report Amril LalPublished By Monika
Published on: 21 Sept 2021 9:56 PM IST
car and tractor collision
X

कार वह ट्रैक्टर की टक्कर (photo : सोशल मीडिया )

Basti News: रामजानकी मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी (tractor trolley palti)। जिस पर सवार एक दर्जन श्रद्धालु (Devotees ) गम्भीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय जनता के सहयोग से अस्पताल भिजवाया गया।

बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर राज पब्लिक स्कूल खुशहालगंज के सामने मंगलवार की रात 8 बजे करीब कार व टैक्टर ट्राली की टक्कर (car aur tractor trolley ki takkar) से ट्राली पलट गई, जिस पर सवार एक दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल (severely injured ) हो गये। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार त्रिपाठी और स्थानीय जनता के सहयोग से सभी घायलों को एम्बुलेंस (Ambulance) से सीएचसी बहादुरपुर कलवारी भेजा।

मंगलवार को कलवारी थाना क्षेत्र के तिंसाहे गांव निवासी जियालाल यादव नया टैक्टर खरीदने पर गांव के करीब 54 लोग के साथ ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर अयोध्या दर्शन के लिए गये थे। मंगलवार को रात में अयोध्या (Ayodhya) से वापस आते समय रामजानकी मार्ग राज पब्लिक स्कूल खुशहालगंज के पास पहुंचे ही थे की सामने से आ रहे कार सवार व टैक्टर ट्राली की आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर से ट्राली पलट गई। जिससे ट्राली मे सवार श्रद्धालुओ को गम्भीर चोट आई।

ये सभी गम्भीर रूप से घायल

सूरज (16 वर्ष ), राजेश यादव (32 वर्ष), महेश (25 वर्ष), विशाल (15 वर्ष), अनारा देवी (45 वर्ष), पंकज (25 वर्ष), विमला (18 वर्ष), शान्ति देवी (45 वर्ष), मालती (50 वर्ष) घायल हो गये। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मनोज त्रिपाठी ने सभी घायलो को सरकारी गाड़ी वा एम्बुलेंस से सीएचसी बहादुरपुर (CHC Bahadurpur) कलवारी भेजा।

मौके से फरार चालक

वही कार सवार व चालक मौके से फरार हो गये। पुलिस ने कार को अपने कब्जे मे ले लिया। है प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार त्रिपाठी ने बताया की करीब एक दर्जन घायल हुए है, अस्पताल भिजवाया जा रहा है।

Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!