Gorakhpur News: जलभराव को लेकर अखिलेश के तंज के बाद CM योगी ने अफसरों को फटकारा, मैदान में कूदे डीएम

अखिलेश यादव के तंज के बाद शनिवार को गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नर, डीएम से लेकर कमिश्नर को जमकर फटकार लगाई। रविवार को सुबह ही कई जगहों पर नागरिकों के प्रदर्शन के बाद देर रात जिलाधिकारी ने मोहल्लों में पहुंचकर मोर्चा संभाला।

Purnima Srivastava
Report Purnima SrivastavaPublished By Ashiki
Published on: 29 Aug 2021 11:02 PM IST (Updated on: 29 Aug 2021 11:13 PM IST)
Gorakhpur News
X

जलभराव की तस्वीर और जिलाधिकारी विजय किरण आनंद रात में जलभराव वाले इलाकों में पहुँचे

Gorakhpur News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा गोरखपुर में जलभराव को लेकर लगातार तंज किया जा रहा है। अखिलेश ने कहा है कि सीएम योगी के शहर गोरखपुर शहर में लोग नाव से घर पहुंच रहे हैं। सीएम से गोरखपुर नहीं संभल रहा तो प्रदेश क्या संभलेगा। शनिवार को गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नर, डीएम से लेकर कमिश्नर को जमकर फटकार लगाई। रविवार को सुबह ही कई जगहों पर नागरिकों के प्रदर्शन के बाद देर रात जिलाधिकारी ने मोहल्लों में पहुंचकर मोर्चा संभाला।

रविवार की देर रात जिलाधिकारी ने मेडिकल रोड पर जलभराव वाले इलाकों का दौरा किया। भेड़ियागढ़ में लोगों ने दर्द बयां करते हुए कहा कि घर ही नहीं टॉयलेट में भी बारिश का पानी है। टॉयलेट में भी दिक्कत है। स्थानीय पार्षद अजय यादव के साथ स्थानीय लोगों ने अपना दर्द बयां किया। स्थानीय नागरिक गोविंद सिन्हा ने डीएम से कहा कि नगर निगम का पंप तो खड़ा कर दिया गया लेकिन डीजल के आभाव में एक मिनट भी नहीं चला। नागरिकों ने बताया कि पिछले 50 दिन से जलभराव से जिंदगी नारकीय हो गई है। डीएम ने लोगों को आश्वासन दिया कि पीडब्ल्यूडी का नाला मानक के अनुसार बनेगा। इसके साथ ही डूडा और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के घटिया काम की जांच भी होगी।

नगर आयुक्त ने भी दिन भर बहाया पसीना

वहीं नगर आयुक्त अविनाश सिंह भी रविवार को पूरे दिन सक्रिय दिखे। नगर आयुक्त पार्षद राजेश तिवारी, बृजेश सिंह छोटू, राजेन्द्र तिवारी और आलोक सिंह विशेन के साथ जलभराव वाले इलाकों का निरीक्षण किया। नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न मोहल्लों में 300 से अधिक पंप से पानी निकासी किये जाने का दावा किया जा रहा है। वहीं निचले इलाकों में सक्शन मशीन से जल निकासी कराई जा रही है। जलभराव वाले इलाकों के नागरिकों को लिए 13 रैन बसेरों को तैयार किया गया है। इसके साथ ही कई इलाकों में पीने के पानी की व्यवस्था जलकल के टैंकर से हो रही है। वहीं 11 स्थाई रेगूलेटर पर इलेक्ट्रिक एवं डीजल के 57 पम्पों से पानी की निकासी हो रही है।

लोगों ने नगर निगम के खिलाफ की नारेबाजी

नागरिकों का फूटा गुस्सा, नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी

जलभराव की समस्या से निजात मिलता नहीं देख लोगों का गुस्सा सड़क पर फूटने लगा है। रविवार को राप्तीनगर क्षेत्र के गणेशपुरम कालोनी के रहने वालों ने खजांची चौराहे पर रास्ताजाम कर नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूर्व पार्षद राजकुमार यादव एवं आशुतोष यादव के नेतृत्व में खजांची चौक पर रास्ता जाम कर रहे नागरिकों ने 48 घंटे के अंदर जलभराव से निजात दिलाने की मांग की। नंदानगर स्थित गोकुलपुरम में जलभराव से स्थिति नारकीय हो गई है। गोकुलपुरम के साथ ही टीबी अस्पताल परिसर में भी जलभराव है। इससे मरीज भी नहीं पहुंच पा रहे हैं। पूर्व पार्षद श्याम यादव के नेतृत्व में गंदे पानी में खड़े होकर नागरिकों ने प्रदर्शन किया।

Ashiki

Ashiki

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!