TRENDING TAGS :
बाहर से आये 2800 लोगों का क्वारंटाइन पीरियड पूरा, बिना जांच के भेजे गए घर
कोरोना वायरस की महामारी न फैले इसके लिए बाहर से आने वाले लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया। समय पूरा होने के बाद उनको बिना जांच के ही घर जाने दिया गया।
कन्नौज: कोरोना वायरस की महामारी न फैले इसके लिए बाहर से आने वाले लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया। समय पूरा होने के बाद उनको बिना जांच के ही घर जाने दिया गया। जिले में करीब 2800 लोगों को अब तक छोड़ा जा चुका है, लेकिन सभी की दोबारा मानक के तहत जांच हुई और न ही कुछ लिखित में दिया गया।
जनपद के 177 स्थानों पर 3129 लोगों को 14-14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया था। इन लोगों को गांवों के स्कूल, काॅलेज, पंचायतघरों व तीनों तहसील क्षेत्र के बड़े स्थानों पर रोका गया था।
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन: UP परिवहन निगम ने बसों के संचालन पर 3 मई तक लगाई रोक
अफसरों का दावा है कि 13 अप्रैल तक 2788 लोगों का क्वारंटाइन समय पूरा होने के बाद छोड़ दिया गया। खास बात यह है कि ज्यादातर छोड़े गए लोगों की कोरोना वायरस से सम्बंधित जांच नहीं हुई। जबकि अपर मुख्य सचिव राजस्व व बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने आदेश जारी किया है कि मानक के तहत छोड़े जाने वाले लोगों की स्वास्थ्य विभाग से जांच कराई जाए। घर छोडने के बाद उनको 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन भी रहना पड़ेगा, इसकी भी जानकारी नहीं दी गई।
ये भी पढ़ें: Covid-19 से दुनियाभर में तबाही, अब इस देश में मिले 6 कोरोना वायरस
जो घर भेजे गए, नहीं मिला राशन-सब्जी-मसाला
224 लोगों को सोमवार को छोड़ा गया था, लेकिन इन लोगों को राशन, सब्जी व मसाला आदि नहीं दिया गया। जबकि 13 अप्रैल को ही अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने इस आशय का आदेश जारी किया था। जिन व्यक्तियों को 14 दिन का क्वारंटाइन समय पूरा होने के बाद छोड़ा गया उनको 15 दिन का राशन देने का फरमान जारी हुआ है। इसमें 10-10 किलो आटा व चावल, पांच किलो आलू, दो-दो किलो भुना चना व अरहर की दाल, 500 ग्राम नमक, 250-250 हल्दी, मिर्च, धनिया व एक लीटर सरसों का तेल या रिफाइंड शामिल है।
रिपोर्ट- अजय मिश्रा
ये भी पढ़ें: कोरोना: डेड बॉडी से भी फैलता है वायरस? वैज्ञानिकों ने किया ये बड़ा दावा
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


