सपा-बसपा शासन के गुंडों पर योगी सरकार चला रही है बुल्डोजर- राधा मोहन सिंह

भारतीय जनता पार्टी पंचायत चुनाव रणनीति तैयार करने में जुट गई है इसको लेकर संगठन के पदाधिकारी जिलों में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। इसी क्रम में आज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने पंचायत चुनाव को लेकर टी डी कालेज के बलराम पुर हाल में क्षेत्रीय अध्यक्ष महेशचंद श्रीवास्तव के अध्यक्षता में बैठक किये।

Monika
Published on: 11 Jan 2021 10:38 PM IST
सपा-बसपा शासन के गुंडों पर योगी सरकार चला रही है बुल्डोजर- राधा मोहन सिंह
X
सपा बसपा के शासन काल गुण्डागर्दी करने वालों पर योगी सरकार चला रही है बुल्डोजर

जौनपुर: भारतीय जनता पार्टी पंचायत चुनाव रणनीति तैयार करने में जुट गई है इसको लेकर संगठन के पदाधिकारी जिलों में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। इसी क्रम में आज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने पंचायत चुनाव को लेकर टी डी कालेज के बलराम पुर हाल में क्षेत्रीय अध्यक्ष महेशचंद श्रीवास्तव के अध्यक्षता में बैठक किये। जिसमें जिलाध्यक्ष जौनपुर और मछलीशहर, महामंत्री, पंचायत जिला संयोजक, ब्लॉक संयोजक एव वार्ड संयोजक बैठक में भाग लिये।

सपा-बसपा पर बोला हमला

राधा मोहन सिंह ने कहा कि पिछले 15 साल के सपा, बसपा सरकार में लूट, गुंडागर्दी, दहशतगर्दी थी। लोग ए के-47 लेकर चलते थे। आज उन्हीं पर योगी आदित्यनाथ सरकार का बुलडोजर चल रहा है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शासन में कोई दुखी नहीं होगा, उन्होंने आगे कहा कि चाहें केंद्र की सरकार हो या राज्य सरकार उसके मंत्री के परिजन सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल नहीं करते हैं। यह देश के लिए एक आईना है यही नहीं सरकार के मंत्री या संगठन के पदाधिकारी किसी थाने में मुलजिम को छुड़ाने के लिए फोन भी नहीं करते उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार में कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है।

बैठक

ये भी पढ़ें: UP में बर्ड फ्लू अलर्ट: औरैया में प्रशासन आया एक्टिव मोड पर, दिए सख्त निर्देश

बैठक में इन सभी ने दर्ज की उपस्थिति

उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, रामविलास पाल, पूर्व जिला अध्यक्ष ईश्वर देव सिंह, अशोक सिंह, अशोक श्रीवास्तव, ब्रह्मदेव मिश्रा, सांसद वी पी सरोज, विधायक हरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, बांकेलाल सोनकर, जिला महामंत्री सुशील मिश्रा, पीयूष गुप्ता, अजय सिंह, राजेन्द्र श्रीवास्तव, मनोज दूबे, रामसूरत बिन्द, जिलाउपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंघानियां, अमित श्रीवास्तव, किरण श्रीवास्तव, संतोष सिंह, सुनील तिवारी, जिला मंत्री राजू दादा, संदीप सरोज, उमाशंकर सिंह, अवधेश यादव, आमोद सिंह, संजीव शर्मा, विनीत शुक्ला, रोहन सिंह, अनिल गुप्ता, विपिन द्विवेदी, इन्द्रसेन सिंह, प्रमोद प्रजापति, अध्यक्ष गण बलवीर गौड़, विनोद शर्मा, विनोद मौर्य लव कुश सिंह, अमित श्रीवास्तव, विकास शर्मा, धर्मेंद्र मिश्रा, राजकेशर पाल, मदन सोनी, राम स्वारथ बिन्द, ह्र्दय नारायण शुक्ल, सुनील अग्रहरि, वंश बहादुर पाल, नरेंद्र विश्वकर्मा, जितेंद्र मिश्रा, भूपेश सिंह, अजय मिश्रा, शैलेस सिंह, वार्ड संयोजक और ब्लॉक संयोजक आदि उपस्थित रहे।

कपिल देव मौर्य

ये भी पढ़ें: कोर्ट ने आप MLA सोमनाथ भारती को भेजा जेल, जमानत पर 13 जनवरी को सुनवाई

Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!