रेडियंट UP के ब्रांड एम्बेसडर बने सहारनपुर के पदमश्री योगी भारत भूषण

अतुल्य भारत और जीवंत गुजरात की तरह अब अपने सूबे के त्वरित विकास के लिये ‘समर्थ उत्तर प्रदेश’ का खाका तैयार कर लिया गया है। भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग, मानव

Anoop Ojha
Published on: 8 Dec 2017 6:46 PM IST
रेडियंट UP के ब्रांड एम्बेसडर बने सहारनपुर के पदमश्री योगी भारत भूषण
X
रेडियंट UP के ब्रांड एम्बेसडर बने सहारनपुर के पदमश्री योगी भारत भूषण

सहारनपुर: अतुल्य भारत और जीवंत गुजरात की तरह अब अपने सूबे के त्वरित विकास के लिये ‘समर्थ उत्तर प्रदेश’ का खाका तैयार कर लिया गया है। भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग, मानव संसाधन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यटन संस्कृति एवं न्याय, इलेक्ट्रानिक सूचना एवं प्रसारण, युवा कल्याण एवं खेलकूद, जल संसाधन नदी एवं गंगा शुद्धिकरण, पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, सड़क परिवहन राजमार्ग व जलपोत तथा रेल आदि दस मंत्रालयों के सहयोग से पूर्ण होने वाली ईज आॅफ डुईंग बिजनेस योजना द्वारा भारत सरकार के इनक्रेडिबिल इंडिया यानि अतुल्य भारत की तर्ज पर रेडिएंट यूपी (समर्थ उत्तर प्रदेश) कार्यक्रम के विश्वस्तर पर क्रियान्वयन के लिये सरकार द्वारा मार्गदर्शक एवं संचालन समिति का गठन कर दिया गया है।

गठित समिति में योगगुरू स्वामी भारत भूषण को शामिल किया गया है। इस समिति में उनके अलावा एसआरआईडी के डायरेक्टर अजय कुमार सिंह डायरेक्टर, राष्ट्रीय राजमार्ग संस्थान के अमित भारद्वाज, डा रंजना कौल विधि विशेषज्ञ व लोनावाला के सुबोध तिवारी आदि को स्थान दिया गया है। स्वामी भारत भूषण का मानना है कि हमारी जो भी प्रतिभा है उस पर हमारे देश व समाज का पूरा अधिकार है। हमें देश व समाज हित में हर स्तर पर कार्यकरने के लिये तैयार रहना चाहिये।

ज्ञातव्य है कि जहां एक तरफ हाल ही में उन्हें अंतराष्ट्रीय स्तर पर चीन में आयोजित ग्लोबल योगा एक्सचेंज कान्फ्रेंस का ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया और इधर भारत सरकार ने उन्हें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस विशेषज्ञ समिति व स्वास्थ्य मंत्रालय में टॉस्क फोर्स का सदस्य के साथ साथ रेडिएंट यूपी की मार्गदर्शक एवं संचालन समिति का सदस्य नामित करके बड़ी जिम्मेदारी दी है।

उन्होंने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये नगर निगम के आग्रह को भी विनम्रता पूर्वक स्वीकारते हुये नगर का ब्रॉंड एम्बेसेडर बनने की सहमति भी दी है। उनका मानना है कि हमें सुधार की शुरूआत खुद अपने घर से ही करनी होगी। जो अपने शहर का नहीं हुआ वो देश और दुनिया का क्या होगा। योग गुरू भारत भूषण ने कहा कि हमें हर बात के लिये सरकार का मुंह नहीं देखना चाहिये, बल्कि विशेष रूप से स्वच्छता और सुरक्षा के मामले में हमारी थोड़ी सी जागरूकता हमें स्मार्ट सिटी की श्रेणी में ला खड़ा कर सकती है। उन्होंने कहा कि ‘समर्थ उत्तर प्रदेश’ से पहले हमें ‘जागरूक उत्तर प्रदेश’ का नारा सार्थक करना होगा जो नागरिकों की पहल पर ही संभव हो पायेगा।

Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!