TRENDING TAGS :
BJP नेता का वीडियो वायरल, महिलाओं पर करे रहे थे ऐसी बातें, जान हो जाएंगे दंग
भारतीय जनता पार्टी अपने संस्कारी और महिलाओं का सम्मान करने वाली पार्टी होने के चाहे जितने दावे करे लेकिन उसके कार्यकर्ता अपनी हरकतों से पार्टी की किरकिरी कराने का कोई भी मौका नहीं चूकते हैं।
रायबरेली: भारतीय जनता पार्टी अपने संस्कारी और महिलाओं का सम्मान करने वाली पार्टी होने के चाहे जितने दावे करे लेकिन उसके कार्यकर्ता अपनी हरकतों से पार्टी की किरकिरी कराने का कोई भी मौका नहीं चूकते हैं। पार्टी के कई नेताओं के वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिससे पार्टी कि कई जगह किरकिरी हुई और पार्टी को सफाई देनी पड़ी ताजा मामला उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले रायबरेली का है, जहां पर पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी विजय बाजपेई पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं से महिलाओं के मामले पर अश्लील बातें कहते हुए कैमरे में कैद हो गए।
ये भी पढ़ें: केंद्र में छत्तीसगढ़ का बढ़ा दबदबा, पहली बार एक साथ चार IAS को मिली ये जिम्मेदारी
[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/11/VID-20201118-WA0000.mp4"][/video]
महिलाओं के मामले पर अश्लील कर रहे थे बातें
जिला मीडिया प्रभारी द्वारा महिलाओं पर पूर्व जिला अध्यक्ष के कार्यकाल का जिक्र किया जा रहा है जिसमें पूर्व स्नातक एमएलसी विंध्यवासिनी कुमार की मौजूदगी में एक घटना की बात कही जा रही है अपने सहयोगियों से बात करते हुए मीडिया प्रभारी विजय शुक्ला यह दावा कर रहे हैं कि पूर्व जिला अध्यक्ष पशुपति शंकर वाजपेई के कार्यकाल में पार्टी कार्यालय पर किसी महिला के साथ अनैतिक काम हुआ उस दौरान पार्टी कार्यालय में शराब की पार्टी की गई और कार्यकर्ताओं को कंडोम भी मिले जिसे उस वक्त दबा दिया गया पार्टी के मीडिया प्रभारी द्वारा पार्टी कार्यालय के बाहर बातचीत का वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी सकते में है और कुछ भी बोलने से बच रही है।
ये भी पढ़ें: प्रदेश में कायम है जंगलराज, कब हो जाये अपराध पता नहीं: नरेश उत्तम
रिपोर्ट: नरेंद्र
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!