TRENDING TAGS :
रायबरेली के डीएम की गाय चोरी, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
रायबरेली: नेताओं की भैंस चोरी के बाद अब आईएएस अधिकारी संजय कुमार खत्री की गाय चोरी का मामले सामने आया है। यूपी के जिला रायबरेली के डीएम संजय कुमार खत्री ने हरचंदपुर थाना क्षेत्र के किरण गौशाला में साहीवाल नस्ल की एक गाय दी जो बुद्धवार रात चोरी हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें.....हापुड़ : शीशा तोड़कर कैश चोरी, ढाई लाख रुपये लेकर चोर फरार
हरचंदपुर के किरण गौशाला से गाय चोरी
दरअसल रायबरेली के डीएम संजय कुमार खत्री ने बीते वर्ष नवंबर महीने में हरचंदपुर में संचालित किरण सिंह स्मृति गौशाला को एक साहीवाल गाय गिफ्ट किया था। बुद्धवार रात वह गाय अचानक चोरी हो गई। जब इस मामले का पता चला है। गौशाला के सचिव शिवराज ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मामला डीएम से जुड़ा होने की वजह पुलिस ने तेजी दिखाई और इस मामले की जांच शुरू कर दी। एसओ हरचंदपुर सचिन गुप्ता का कहना है कि गौशाला संचालक की लापरवाही से गाय कहीं चली गई है। चोरी नहीं हुई है, उसकी खोजबीन करवाई जा रही है।
यह भी पढ़ें.....चोरी करने में नाकाम रहे चोरों ने उठाया ऐसा कदम, हर कोई रह गया हैरान!
यूपी में दो नेताओं की चोरी हो चुकी हैं भैंस
बता दें कि 31 जनवरी 2014 को रामपुर में पसियापुरा स्थित डेयरी फार्म से सपा नेता आजम खान की 7 भैंसें चोरी होने का पहला मामला सामने आया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे बाद बाद 1 फरवरी की रात भैंसें बरामद कर ली थीं। दूसरे दिन 2 फरवरी को एसपी रामपुर ने चौकी प्रभारी समेत 3 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया था और 23 मई 2014 को इटावा पुलिस ने भैंस चोरी करने वाले को गिरफ्तार किया था। अभी कुछ महीनें पहले आजम खान की भैंस का एक बच्चा भी चोरी हो गया था।
यह भी पढ़ें.....शाहजहांपुरः प्रेमिका की चाहत में पहले बना भक्त फिर बन गया चोर
इसके अलावा 03 दिसंबर 2017 को सीतापुर जिले के हरगांव से बीजेपी विधायक सुरेश राही के शहर कोतवाली क्षेत्र में जिला कारागार के पीछे पंचमपुरवा गांव के निकट फार्म हाउस से दो भैंसें चोरी हो गईं थीं। विधायक ने भैंस चोरी होने के बाद कोतवाली में केस दर्ज कराया था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!