कड़क योगी के ढीले अफसर, पीएम मोदी के सपने को ही धता बता रहे

sudhanshu
Published on: 11 July 2018 7:05 PM IST
कड़क योगी के ढीले अफसर, पीएम मोदी के सपने को ही धता बता रहे
X

रायबरेली: जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय दुगनी करने की बात कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर किसानों को सुविधाएं देने वाले विभाग प्रधानमंत्री की मंशा पर ही पानी फेरते नजर आ रहे हैं। मामला जनपद के नहर विभाग का है। जहां विभाग नहरों की सफाई में घालमेल कर रहा है।

पेंशन के पैसों से नहर की सफाई

इस वक्त धान की रोपाई चल रही है। सिंचाई किसानों की सख्त जरूरत है। ऐसे में पानी न मिलने से किसान परेशान और आक्रोशित हैं। इसी आक्रोश में डिडौली गाँव के लोंगो ने दक्षिणी हरदासपुर माइनर में पानी ना आने पर खुद ही नहर की सफाई का जिम्मा उठा लिया। नगर पालिका से रिटायर कर्मचारी शिव प्रसाद सिंह चौहान अपनी पेंशन के पैसे और गाँव वालों के सहयोग से चन्दा लगाकर जेसीबी से माइनर की सफाई करवा रहे हैं। वहीं नहर विभाग के आलाधिकारी अपने आवास में आराम फरमा रहे हैं। माइनर में पानी न आने की बात पर सफाई देते हुए नहर विभाग (दक्षिणी) के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है। नहर में सिल्ट जमा होने की जानकारी नहीं है, जांच करवाई जाएगी।

वहीं ग्रामीणों के सहयोग और अपनी पेंशन के पैसों से नहर की सफाई करवा रहे रिटायर कर्मचारी शिव प्रसाद सिंह चौहान ने बताया कि शिकायतों के बाद भी नहर की सफाई नहीं हुई है और पानी नहीं आया है। इसीलिये हम लोग खुद चन्दा लगाकर सफाई करवा रहे हैं।

नियमों का पाठ पढ़ा रहे अधिकारी

किसानों की समस्या से बेखबर नहर विभाग के आलाधिकारी से जब इस बात की जानकारी की गयी तो उन्होंने बताया कि नहरों की सफाई खरीफ के बाद रावी में होनी है। रही बात दक्षिणी हरदासपुर माइनर की तो वहां का गेट दूसरे खण्ड में आता है, उनसे बात हुई है। गेट खोल दिया गया है। नहर में सिल्ट जमा होने की बात पर उन्होंने अनभिज्ञता जताते हुए जांच की बात कही है।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!