TRENDING TAGS :
ये इश्क है ! इस DM की शादी ने कायम कर दी है मिसाल, जानिए कैसे
लखनऊ : सूबे के चर्चित आइएएस अधिकारी संजय खत्री ने जो किया है वो काबिले तारीफ है। संजय हाल में ही विवाह बंधन में बंधे हैं और चर्चा उनकी शादी को लेकर ही है। वैसे तो किसी भी नौकरशाह की शादी रजवाड़ों की तरह शानों शौकत से होती है। लेकिन संजय ने एक सामान्य परिवार की लड़की से विवाह कर मिसाल कायम कर दी है।
गाजीपुर में जब संजय खत्री डीएम रहे। उस दौरान उनके पास एक युवती न्याय की आस लेकर आई। यही लड़की आज उनकी पत्नी है। दोनों में मुलाकातों का दौर आरंभ हुआ और मुलाकातें मोहब्बत में बदल गईं। अब जबकि संजय रायबरेली में तैनात हैं, तो उन्होंने 19 नवंबर को गाजीपुर की इस लड़की से दिल्ली में शादी कर उसे सातों जनम के लिए अपना बना लिया।
ये शादी इसलिए भी खास हो जाती है कि जब अफसरों पर कई तरह के आरोप लगते रहे हों। तब एक डीएम ने अपने रिश्ते को एक नाम दिया और सामान्य से परिवार की लड़की को अपना जीवन साथी चुन। दूसरों को भी ऐसा करने का रास्ता दिखाया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!