TRENDING TAGS :
Raebareli: भाजपा विधायक ने नहरों में पानी न छोड़े जाने की सीएम योगी को लिखी चिट्ठी
Raebareli : सलोन विधानसभा से भाजपा विधायक अशोक कोरी ने सीएम को चिट्ठी लिख कर बताया है कि सिंचाई विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उनकी नहीं सुन रहे है।
CM Yogi Adityanath। (Social Media)
Raebareli: रायबरेली के भाजपा विधायक (BJP MLA) ने नहरों में पानी न छोड़े जाने की शिकायत सीएम योगी (CM Yogi) से की है। सलोन विधानसभा (Salon Assembly) से भाजपा विधायक अशोक कोरी (BJP MLA Ashok Kori) ने सीएम को चिट्ठी लिख कर बताया है कि सिंचाई विभाग (Irrigation Department) के जिला स्तरीय अधिकारी उनकी नहीं सुन रहे है।
बारिश न होने के चलते बर्बादी की कगार पर धान की फसल
विधायक ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी 26 जुलाई के बाद नहरों में पानी छोड़ने की बात कह रहे हैं जो औचित्यहीन है। उधर, बारिश न होने के चलते धान की फसल बर्बादी की कगार पर है। किसानों ने किसी तरह ट्यूबवेल के पानी से बेरन लगा ली है। अब इसकी रोपाई के लिए किसान आसमान की ओर निहार रहा है।
इस बार धान की फसल बर्बाद होना तयः किसान
किसानों का कहना है कि नहर में पानी आ नहीं रहा है और बारिश हो नहीं रही। ऐसे इस बार धान की फसल बर्बाद होना तय है। किसान साफ कह रहे हैं कि अगर 15 दिन और उन्हें बारिश या नहर का पानी नहीं मिला तो धान की रोपाई का कोई लाभ नहीं होगा। सलोन विधान सभा की डीह रजबहा सूनी पड़ी है जिसके चलते हज़ारों एकड़ जमीन में रोपाई नहीं हो सकी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


