TRENDING TAGS :
रायबरेली का बेचारा दूल्हा: नई नवेली दुल्हन के साथ अपने घर में नहीं कर पाया प्रवेश, चाची ने दी पनाह
Raebareli: शहर कोतवाली थाना इलाके के गल्ला मंडी का है, जहां पर एक दूदूल्हा घंटों अपने ही घर के दरवाजे पर बैठा रहा। दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन को खुद के घर में ही प्रवेश नहीं करा पाया।
घर के बादर बैठे नई नवेली दुल्हन और दूल्हा।
Raebareli: सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के संसदीय क्षेत्र में एक ऐसी खबर सामने आई जहां पर एक दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन को खुद के घर में ही प्रवेश नहीं करा पाया। लाल जोड़े में लिपटी दुल्हन और उपहार स्वरूप मिले सामान को लेकर दूल्हा घंटों अपने ही घर के दरवाजे पर बैठा रहा। भीषण गर्मी में घर के बाहर बैठा जोड़ा पसीना बहाता रहा, लेकिन उसके घर वाले नहीं पसीजे। आखिरकार दूल्हे की चाची ने पनाह दी तो नई नवेली दुल्हन को ससुराल की छत नसीब हुई है।
बारातियों और बधु पक्ष वालों में हुआ था मन मुटाव
मामला शहर कोतवाली थाना इलाके (City Kotwali police station area) के गल्ला मंडी का है। यहां वीरेंद्र सोनकर की बारात एक दिन पहले ही कृष्णा नगर मोहल्ले में गई थी। सब कुछ हंसी खुशी सम्पन्न हुआ। देर रात बारातियों और घर वालों में किसी बात को लेकर मन मुटाव हो गया। दूल्हे के पिता भाई और बहन रात को ही अपने घर लौट आये। अगले दिन दूल्हा वीरेंद्र सोनकर अपनी पत्नी को विदा कराकर लौट रहा था, तभी उसके पिता का फोन आया।
दुल्हे की चाची के घर की छत हुई नसीब
पिता ने कहा दुल्हन को लेकर घर मत आना। वीरेंद्र फिर भी नहीं माना और दुल्हन के साथ उपहार स्वरूप मिले सामान को लेकर अपने घर पहुंच गया। यहां वीरेंद्र के घर वालों ने दरवाजा बन्द कर दिया तो वीरेंद्र वहीं, दुल्हन के साथ बैठ गया। घर के बाहर के बैठे जोड़े को देखकर रिश्तेदारों के दिल पसीजा तो घंटों बाद वीरेंद्र की चाची अपने घर लेकर गई।
दहेज के कारण नहीं मिला घर में प्रवेश
इस मामले में बात करने के लिए वीरेंद्र का घर वाला कोई सामने नहीं आया जबकि दुल्हन और दूल्हे का आरोप है कि दहेज में अपाचे गाड़ी और पचास हज़ार कैश न मिलने के कारण उन लोगों को घर में प्रवेश नहीं मिला।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!