TRENDING TAGS :
कोटेदार के परिजनों की दबंगई: युवक को लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो वायरल
जब एक युवक ने कोटेदार से अपने हिस्से का राशन मांगा तो दबंग कोटेदार के परिजनों ने युवक की दिनदहाड़े गांव के भीतर लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। दबंग कोटेदार के परिजनों द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
लखनऊ : उत्तरप्रदेश के योगी आदित्यनाथ ने करोना कॉल में गरीबों को मुफ्त राशन देने के तमाम वादे किए थे जिससे भूखे पेट ना रहना पड़े लेकिन जिलों में बैठे कोटेदार अपनी आदत से बाज नहीं आए और उन्होंने गरीबों के राशन पर डाका डालना जारी रखा। जैसे-जैसे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई वैसे वैसे कोटेदारों के कारनामे सबके सामने आने लगे कि किस तरह से कोटेदारों ने गरीबों के राशन पर डाका डाला, ऐसा ही एक मामला रायबरेली में सामने आया।
जब एक युवक ने कोटेदार से अपने हिस्से का राशन मांगा तो दबंग कोटेदार के परिजनों ने युवक की दिनदहाड़े गांव के भीतर लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। दबंग कोटेदार के परिजनों द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद कोटेदार का कारनामा सबके सामने आ गया।
यह पढ़ें...पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: इन घटनाओं का खुलासा, अपराधियों में फैली दहशत
सोशल मीडिया से फोटो
लाठी-डंडों से मनोज हमला बोल
सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र वाले जिले रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र के गौरा उबरनी गाँव मे रामसुमेर का कोटा है। उसी गांव के रहने वाले मनोज कुमार ने कोटे का राशन ना मिलने की शिकायत कोटेदार से की और यही बात कोटेदार के परिजनों को रास नहीं आई और उन्होंने आव देखा न ताव और वहीं पर लाठी-डंडों से मनोज के ऊपर हमला बोल दिया। दबंग कोटेदार के परिजन दिनदहाड़े गांव में सबके सामने मनोज को पीटते रहे लेकिन किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की।
यह पढ़ें...कंगना तो फंस गईं: जाना पड़ सकता है पुलिस थाने, किसानों पर लगाया था आरोप
सोशल मीडिया से फोटो
[playlist type="video" ids="691969"]
दबंगई का वीडियो
आज मनोज जब अपनी शिकायत लेकर अधिकारियों के पास आया तो कोटेदार की दबंगई का वीडियो सबके सामने आया कि किस तरीके से कोटेदार गांव के भीतर अपने घरवालों के साथ दबंगई से राशन का वितरण करता है। पीड़ित मनोज का आरोप है कि उसने कई बार अधिकारियों से इस मामले की शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। वही कोटेदार के परिजनों की दबंगई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अपने रटे रटाये जवाब दे रही है कि उस मामले में प्रार्थना पत्र लेकर दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
नरेन्द्र सिंह रायबरेली
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!