TRENDING TAGS :
Raebareli News: दस हजार घूस के साथ दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार
Raebareli News: पकड़ा गया दरोगा सलोन थाने में हलका नम्बर चार का इंचार्ज था। इसी हल्के में पकसरावा गाँव के रहने वाले मिसाल अहमद के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था।
Raebareli News: योगी सरकार लगातार भ्रष्टाचार को लेकर अपनी टीमों को अलर्ट कर रखा है। वही आज राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में लखनऊ से आई एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा को दस हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दरोगा ने गुंडा एक्ट से बचाने और मुक़दमे में मदद के नाम पर रिश्वत की मांग की थी, जिसे लेते हुए आज एंटी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया है।
पकड़ा गया दरोगा सलोन थाने में हलका नम्बर चार का इंचार्ज था। इसी हल्के में पकसरावा गाँव के रहने वाले मिसाल अहमद के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी मामले में हलका दरोगा बाबू खां ने मामले में मदद के नाम पर पैसों की मांग की थी। वादी मिसाल अहमद ने लखनऊ में एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी। शिकायत पर इंस्पेक्टर नूरुल हुदा के नेतृत्व में आज यहां पहुंची टीम ने दरोगा बाबू खां को ख्वाजापुर तिराहे पर रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम ने बाबू खां के खिलाफ डीह थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है।
प्रदीप कुमार.. सीओ, सलोन ने बताया कि आज एंटी, करप्शन टीम आई थी, जो थाना क्षेत्र के सलोन में तैनात दरोगा बाबू खां को ख्वाजापुर तिराहे पर रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दस हजार की नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया है।