Raebareli News: मेड़ विवाद में फावड़े से हमला, किसान की मौत, हमलावर फरार

Raebareli News: मेड़ विवाद में दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस और गाली-गलौज शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि रामगोपाल और उसके बेटे सौरभ ने जगप्रसाद पर हमला बोल दिया।

Narendra Singh
Published on: 26 Jun 2025 10:17 PM IST
Attacks on farmer kills in Land dispute Crime News in Hindi
X

मेड़ विवाद में फावड़े से हमला, किसान की मौत, हमलावर फरार (Photo- Newstrack)

Raebareli News: अमावां, रायबरेली: मिल एरिया थाना क्षेत्र के जमालपुर करौंदी गांव में गुरुवार दोपहर मेड़ बांधने को लेकर हुए विवाद ने एक किसान की जान ले ली। दबंगों ने फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर किसान को अधमरा कर दिया, जिसकी बाद में जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद से हमलावर फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, जमालपुर करौंदी गांव निवासी जगप्रसाद गुरुवार दोपहर अपने खेत में मेड़ बांध रहे थे। इसी दौरान गांव का ही राम गोपाल अपने बेटे सौरभ के साथ खेत पर पहुंचा और जगप्रसाद को मेड़ बांधने से मना करने लगा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस और गाली-गलौज शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि रामगोपाल और उसके बेटे सौरभ ने जगप्रसाद पर हमला बोल दिया।

सिर पर फावड़े से कई वार कर उतारा मौत के घाट

इसी बीच, जगप्रसाद का 38 वर्षीय पुत्र इंद्रेश कुमार भी मौके पर पहुंच गया और अपने पिता को बचाने का प्रयास करने लगा। हमलावरों ने इंद्रेश को भी नहीं बख्शा और उसके सिर पर फावड़े से कई वार कर उसे मरणासन्न कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।


उपचार के दौरान इंद्रेश की मौत

गंभीर रूप से घायल इंद्रेश को उसके पिता जगप्रसाद ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहाँ शाम को उपचार के दौरान इंद्रेश की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। गांव में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!