TRENDING TAGS :
Raebareli News: भाजपा नेता ने चिकित्सक से की अभद्रता
Raebareli News: भाजपा नेताओं की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला बछरावां थाने का है, जहां भाजपा नेता रिंकू सिंह ने खुलेआम चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभात मिश्रा को अपशब्द कहे, जातिसूचक टिप्पणियां कीं
Raebareli News (Photo Social Media).
Raebareli News: भाजपा नेताओं की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला बछरावां थाने का है, जहां भाजपा नेता रिंकू सिंह ने खुलेआम चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभात मिश्रा को अपशब्द कहे, जातिसूचक टिप्पणियां कीं और जान से मारने तक की धमकी दे डाली। घटना 30 जनवरी की रात की है, जब घायल युवकों के इलाज को लेकर यह पूरा विवाद खड़ा हो गया। जब डॉक्टर प्रभात मिश्रा ने घायल युवकों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रायबरेली रेफर कर दिया। इन युवकों के साथ मारपीट खुद भाजपा नेता के लोगों ने की थी और नेता जी चाहते थे कि मेडिकल रिपोर्ट हल्की रखी जाए। जब डॉक्टर ने गम्भीर बताते हुए रेफर कर दिया, तो रिंकू सिंह आगबबूला हो गए और डॉक्टर से गाली-गलौज करने लगे।
भाजपा नेता द्वारा बार-बार जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने और धमकाने से आहत डॉ. प्रभात मिश्रा ने पूरे घटनाक्रम की शिकायत सीएमओ डॉक्टर नवीन चंद्रा से की है। इस पूरी बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में रोष है। चिकित्सकों का कहना है कि अगर ऐसे ही नेताओं की दबंगई चलती रही तो काम करना मुश्किल हो जाएगा। वही क्षेत्राधिकार महाराजगंज यादवेंद्र पाल ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!