TRENDING TAGS :
Raebareli News: भाजपा विधायक अशोक कोरी पर सपा कार्यकर्ता को थाने में पीटने का आरोप, सपा जिलाध्यक्ष ने की शिकायत
Raebareli News: सलोन थाना क्षेत्र के सिरसिरा निवासी अविनाश यादव ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने "सामंतवादी और आतंकवादी में कोई अंतर नहीं" बताया था।
Raebareli News
Raebareli News: सलोन विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक अशोक कोरी पर एक युवक को थाने के भीतर जूते से पीटने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित युवक की पहचान समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ता अविनाश यादव के रूप में हुई है। घटना 23 तारीख की बताई जा रही है और इससे आक्रोशित सपा जिलाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार, सलोन थाना क्षेत्र के सिरसिरा निवासी अविनाश यादव ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने "सामंतवादी और आतंकवादी में कोई अंतर नहीं" बताया था। आरोप है कि इस पोस्ट के कारण सलोन के थाना प्रभारी ने अविनाश यादव को थाने बुलाया।
अविनाश यादव का आरोप है कि थाने पहुंचने के बाद विधायक अशोक कोरी अपने दो दर्जन समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और थाना प्रभारी के सामने ही उन्हें जूतों से पीटा। अविनाश के मुताबिक, विधायक ने पीटते हुए कहा, "बहुत लिखते हो।" अविनाश ने यह भी आरोप लगाया कि अगर थाना प्रभारी ने बीच-बचाव न किया होता, तो विधायक उनकी जान ले लेते।इस घटना की जानकारी मिलने पर सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह से शिकायत की।
पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि पहलगाम घटना को लेकर अविनाश यादव ने कुछ आपत्तिजनक ट्वीट किया था, जिसके बाद पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई की थी। उन्होंने कहा, "सपा का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष के साथ आया था और उन्होंने स्थानीय लोगों और विधायक के खिलाफ कुछ आरोप लगाए हैं। मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी सत्य होगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।"
अविनाश यादव ने अपनी शिकायत में विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे क्षेत्र में राजनीतिक तनाव बढ़ गया है। सपा जिलाध्यक्ष ने निष्पक्ष जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है।