TRENDING TAGS :
Raebareli News: निमंत्रण खाने जा रहे युवक की रोड एक्सीडेंट में हुई मौत, समेसी नगराम का है रहने वाला
Raebareli News: एंबुलेंस की मदद से घायलों को स्थानीय सीएससी लाया गया। जहां पर डॉक्टर द्वारा एक युवक को मृत्यु घोषित कर दिया गया।
Raebareli News: रायबरेली तेज रफ्तार का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। जिले में हो रही रोज एक्सीडेंट को लेकर पुलिस विभाग ने यातायात माह से लेकर सभी जगह जागरूकता अभियान चलाया मगर इसका असर कुछ देखने को नहीं मिल रहा है।
ताजा मामला बछरावां - थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेज रफ्तार का कहर देखने को फिर मिला है जहां पर दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को राहगीरों द्वारा, एंबुलेंस की मदद से स्थानीय सीएससी लाया गया। जहां पर डॉक्टर द्वारा एक युवक को मृत्यु घोषित कर दिया गया और तीन युवकों को बछरावां सीएससी में,प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
बाईकों में आमने-सामने भिड़ंत
पूरा मामला बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत रम्मा खेड़ा गांव का है। निमंत्रण में जा रहे दोनों बाइक सवार बाईकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें विनय तिवारी पुत्र अनिरुद्ध निवासी समेसी नगराम व उनके मित्र राहुल तिवारी पुत्र राजीव तिवारी निवासी समेसी नगरम निमंत्रण में कहीं जा रहे थे कि सामने से आ रही बाइक जिसमें अंकित पुत्र रमेश कुमार निवासी गुलाब खेड़ा वा उमेश पुत्र रामपाल निवासी गुलाब खेड़ा थाना बछरावां की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें अंकित तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर अवस्था में बछरावां सीएससी लेकर आए गए जहां पर डॉक्टरों द्वारा अंकित तिवारी की मृत्यु घोषित कर बाकी अन्य तीन युवकों को प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
बछरावां सीएससी के डॉक्टर ने बताया कि यहां पर चार लोग आए हैं रोड एक्सीडेंट में एक विनय तिवारी हैं जो मृत अवस्था में आए थे,बाकी तीन लोगों को उपचार करके जिला अस्पताल के लिए फॉरदर रेफर कर दिया गया है, जो मृतक है वह समेसी नगराम के रहने वाला है।