TRENDING TAGS :
Raebareli News: रेस्टोरेंट में सिलेंडर लीकेज होने से आधा दर्जन लोग घायल
Raebareli News: लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर स्थित चुरूवा रैंबो रेस्टोरेंट में अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में गैस लीकेज
Raebareli News: लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर स्थित चुरूवा रैंबो रेस्टोरेंट में अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में गैस लीकेज होने के चलते किचन में काम कर रहे तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं जबकि आग बुझाने के प्रयास में तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से झुलस गए हैं जिनको प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया है। जहां हालत नाजुक होने के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार चुरूवा चौराहे पर स्थित रैंबो रेस्टोरेंट में किचन में गैस लीकेज होने के चलते कुछ ही समय में आग ने विकराल रूप रख लिया है जिसमें कम कर रहे तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं वहीं आगे बुझाने के चलते तीन कर्मचारी भी गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घायलों में हर्षित सिंह पुत्र चंद्रकेश सिंह निवासी गोंडा, विक्की पुत्र मोहनलाल निवासी पांडेपुर हरचंदपुर रायबरेली , सरजू प्रसाद पुत्र रामसजीवन निवासी अल्हापुर प्रयागराज , रोहित पुत्र रमेश निवासी बाबूरिया खेड़ा थाना बछरावां रायबरेली , रघुनंदन वर्मा पुत्र शिवकुमार वर्मा निवासी गोंडा एवं संदीप पुत्र सुखई निवासी रानीखेड़ा सुदौली थाना बछरावां गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाया गया है। फायर ब्रिगेड के होटल में लगे उपकरणों से भी आग बुझाने का प्रयास किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष पंकज कुमार त्यागी ने मौके पर पहुंच कर घायलों को आनंन फानंन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
इस संबंध में रेस्टोरेंट के संचालक विनय तिवारी ने बताया कि सिलेंडर के लीकेज होने से घटना घटी हैं। वही अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि बछरावां थाना क्षेत्र में गैस लीकेज की वजह से सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है जिसमें 6 लोग जख्मी हुए हैं, सभी घायलों की स्थिति सामान्य है। चिकित्सा एसके सिंह ने बताया कि सभी घायलों को बर्न वार्ड में भर्ती कर लिया गया है उपचार के लिए सर्जन को सूचित कर उपचार किया जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!