Raebareli News: जिलाधिकारी ने बढ़ाया नन्हे कलाकारों का उत्साह, ग्रीष्मकालीन रामायण चित्रकला कार्यशाला संपन्न

Raebareli News: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने प्रत्येक बच्चे की चित्रकला को बारीकी से देखा और उनके रचनात्मक कौशल की प्रशंसा की।

Narendra Singh
Published on: 16 May 2025 9:44 PM IST
DM Harshita Mathur Boost children morale for Summer Ramayana Painting Workshop News in Hindi
X

ग्रीष्मकालीन रामायण चित्रकला कार्यशाला संपन्न, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बच्चों का बढ़ाया उत्साह (Photo- Social Media)

Raebareli News: श्री गुरु गोविंद सिंह उद्यान पार्क में चल रही ग्रीष्मकालीन रामायण अभिरुचि चित्रकला कार्यशाला का गुरुवार को भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने शिरकत की और युवा कलाकारों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

कार्यशाला में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

अंतर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या और संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला का आयोजन कैनवस क्लब द्वारा किया गया था। प्रदेश के 75 जनपदों में आयोजित होने वाली इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में रायबरेली के अनेक बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कलाकारों के कुशल मार्गदर्शन में इन नन्हे कलाकारों ने अपनी मेहनत और लगन से संपूर्ण रामायण की कथा को जीवंत चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत करने का सराहनीय प्रयास किया।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने प्रत्येक बच्चे की चित्रकला को बारीकी से देखा और उनके रचनात्मक कौशल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियां जनपद में नियमित रूप से आयोजित होनी चाहिएं, जिससे हमारी युवा पीढ़ी को चित्रकला के साथ-साथ अपनी समृद्ध सभ्यता और संस्कृति को गहराई से जानने और समझने का अवसर मिल सके।

जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागी बच्चों को किया सम्मानित

समापन समारोह में जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मनमोहक नृत्य, भक्तिपूर्ण भजन और आकर्षक मुख सज्जा की भावपूर्ण प्रस्तुतियां भी दीं, जिसने उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के दौरान जिला उद्यान अधिकारी जयराम वर्मा, कैनवस क्लब के संस्थापक अभिषेक वर्मा, अंशिका अवस्थी, रवि सिंह और अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों के कलात्मक प्रयासों की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी इसी तरह रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी की उपस्थिति और प्रोत्साहन ने बच्चों के लिए इस कार्यशाला को और भी यादगार बना दिया।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story