Raebareli News: केस से बचने के लिए पैसे की मांग पर लगाई फांसी, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन

Raebareli News:परिजनों का आरोप था कि मृतक के रिश्तेदार धुनारी पर केस से बचने के लिए पैसे की मांग कर रहे थे। पुलिस ने इस एंगिल पर ध्यान नहीं दिया जिसका नतीजा रहा कि आज परिजनों ने धुनारी के पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।

Narendra Singh
Published on: 20 April 2025 10:30 PM IST
Executed on demand for money to escape case, relatives demonstrated by keeping body on road
X

केस से बचने के लिए पैसे की मांग पर लगाई फांसी, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन (Photo- Social Media)

Raebareli News: उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली में वाराणसी जैसा मामला सामने आया है। जिस तरह वाराणसी की रेप पीड़िता का आरोपियों से वसूली मामला हुआ ठीक वैसा ही आरोप रायबरेली में भी लगाया गया है। यहां का मामला हत्या से जुड़ा है। दरअसल, कुछ दिन पहले सरेनी थाना इलाके के मौनी गांव में अतुल तिवारी की नाली के विवाद में हत्या हुई थी। इस मामले में पुलिस अन्य आरोपियों के साथ नामज़द अभियुक्त करण प्रजापति को भी गिरफ्तार किया था। करण के पिता धुनारी प्रजापति ने कल फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन

परिजनों का आरोप था कि मृतक के रिश्तेदार धुनारी पर केस से बचने के लिए पैसे की मांग कर रहे थे। पुलिस ने इस एंगिल पर ध्यान नहीं दिया जिसका नतीजा रहा कि आज परिजनों ने धुनारी के पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।

इस दौरान परिजनों का सरेनी पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश सामने आया और उन्होंने जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाज़ी की। बाद में डिप्टी एसपी अनिल कुमार सिंह के मौके पर पहुँच कर पोस्टमार्टम के आधार पर मुकदमा दर्ज किये जाने के आश्वासन पर जाम हटाया गया।

पुलिस ने बताया

डिप्टी एसपी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले अतुल तिवारी की नाली के विवाद में हत्या हुई थी, उसके बाद आरोपी के पिता कल फांसी लगाकर जान दे दिया था धुनारी के पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया गया था जिसको समझाने के बाद, शव को हटा लिया गया है। और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!